Stocks To Buy Today: कोल इंडिया, HDFC Life और आदित्य बिड़ला फैशन के स्टॉक्स में दम, जानें एक्सपर्ट ने कितना दिया टार्गेट

Best Stocks To Buy Today (आज खरीदने के स्टॉक): भसीन के मुताबिक कोल इंडिया उनके सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक है। कोल इंडिया के शेयर उन्होंने 440 रु पर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के इतिहास में अब तक के सबसे अच्छे तिमाही नतीजे इसे खरीदने के लिए एक बेहतरीन शेयर बनाते हैं।

किन शेयरों में लगाएं पैसा

मुख्य बातें
  • एक्सपर्ट ने सुझाए 3 शेयर
  • कोल इंडिया, HDFC Life में मौका
  • आदित्य बिड़ला फैशन में भी दम

Stocks To Buy Today (आज खरीदने के स्टॉक): मंगलवार को भारी गिरावट के बाद बुधवार को BSE Sensex रिकवरी करते हुए 2,303.19 अंक या 3.20 प्रतिशत बढ़कर 74,382.24 पर बंद हुआ। वहीं NSE Nifty 735.85 अंक या 3.36 प्रतिशत चढ़कर 22620.35 पर बंद हुआ। आज गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी है। करीब साढ़े 10 बजे सेंसेक्स 738.05 अंक या 0.99 फीसदी की मजबूती के साथ 75,120.29 पर है। वहीं निफ्टी इस समय 225.5 अंक या 1 फीसदी चढ़कर 22,845.85 पर है। इस अस्थिर बाजार में, निवेशकों के स्टॉक्स को लेकर लगातार सवाल बने रहते हैं कि क्या खरीदें और क्या बेचें। इस बीच ईटी नाउ स्वदेश के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने कुछ टॉप शेयरों के नाम सुझाए हैं, जिनसे कमाई हो सकती है।

Stocks To Buy Today (आज खरीदने के स्टॉक):

ये भी पढ़ें -

कोल इंडिया

भसीन के मुताबिक कोल इंडिया उनके सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक है। कोल इंडिया के शेयर उन्होंने 440 रु पर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के इतिहास में अब तक के सबसे अच्छे तिमाही नतीजे इसे एक बेहतरीन शेयर बनाते हैं।

End Of Feed