Stocks To Buy, Hot Stocks Today: इंफोसिस, एक्साइड, IOC से इंडियामार्ट तक इन शेयरों पर रहेगा फोकस, देखें लिस्ट
Stocks In News, Stocks To Buy Today: आज अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रहेंगे। इनमें इंफोसिस, एक्साइड, IOC से इंडियामार्ट तक शामिल हैं।
आज किन शेयरों पर रहेगी नजर
- कई शेयरों पर रहेगी नजर
- इंफोसिस और IOC शामिल
- एक्साइड पर भी रखें नजर
Stocks In News, Stocks To Buy Today: स्टॉक मार्केट मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा। कल सेंसेक्स 99.56 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 81,455.40 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी भी 21.20 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल 24,857.30 अंक पर बंद हुआ। इस बीच अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर फोकस में रहेंगे।
ये भी पढ़ें -
Upcoming IPO: SEBI ने दी 4 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी, पैसा रखें तैयार, जानिए डिटेल
इन्फोसिस
इन्फोसिस ने टीडीसी नेट को कस्टमर सेंट्रिक टेक्नोलॉजी कंपनी में बदलने के लिए इस डेनिश इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर के साथ साझेदारी की है। इस डील का मकसद टीडीसी नेट के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना, कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और सर्विस कॉस्ट को उचित करना है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के लिए 280 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। इसका प्रॉफिट 16 प्रतिशत अधिक रहा। इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 6 प्रतिशत बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये हो गई।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
अप्रैल-जून में कंपनी का लाभ 13,750 करोड़ रुपये से 81 प्रतिशत घटकर 2,643 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इनकम 2 प्रतिशत घटकर 2.15 लाख करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.21 लाख करोड़ रुपये थी।
बालू फोर्ज
बालू फोर्ज को 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में 104.98 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 34.16 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। इसके रेवेन्यू में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 175.3 करोड़ रुपये हो गया।
इंडियामार्ट
इंडियामार्ट का रेवेन्यू 282 करोड़ रुपये के मुकाबले अप्रैल-जून तिमाही में 331 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए इसका नेट प्रॉफिट 114 करोड़ रुपये था।
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) से 30 सेट सीट और बर्थ बनाने और आपूर्ति करने के लिए 1.92 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया।
गेल
गेल को अप्रैल-जून तिमाही में 2,723.98 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। इसका प्रॉफिट 93 प्रतिशत अधिक रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,412 करोड़ रुपये था। कंपनी की इनकम 32,495.07 करोड़ रुपये से 5 प्रतिशत बढ़कर 34,063.26 करोड़ रुपये हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
EFTA के साथ समझौता कर भारत को क्या होंगे फायदे, यहां समझें इसका महत्त्व
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited