Stocks To Watch: एलएंडटी टेक्नोलॉजी, इंडियन ऑयल और RVNL समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch 12 November: एलएंडटी टेक्नोलॉजी ने सिलिकॉन वैली स्थित इंटेलिसविफ्ट को 110 मिलियन डॉलर में खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इससे एलएंडटी टेक्नोलॉजी रिटेल और फिनटेक के इर्द-गिर्द वाले बाजारों में पैठ बनाने की योजना बना रही है।
आज कौन से शेयरों में रहेगी हलचल
- इंडियन ऑयल और RVNL पर रखें नजर
- एलएंडटी टेक्नोलॉजी भी फोकस में रहेगा
- ओरिएंट टेक्नोलॉजीज को मिले नई सीईओ
Stocks To Watch 12 November: मंगलवार के कारोबार में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर नजर रखें। वहीं संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड, जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड और नाइका की पैरेंट एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड उन अन्य कंपनियों में शामिल हैं जो अपने सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करेंगी। वहीं सैजिलिटी इंडिया स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी।
ये भी पढ़ें -
Zomato Food Rescue: जोमैटो के अरबपति CEO को पसंद आए शख्स के सुझाव, दे दिया साथ काम करने का ऑफर
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस
कंपनी ने सिलिकॉन वैली स्थित इंटेलिसविफ्ट को 110 मिलियन डॉलर में खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इससे एलएंडटी टेक्नोलॉजी रिटेल और फिनटेक के इर्द-गिर्द वाले बाजारों में पैठ बनाने की योजना बना रही है।
इंडियन ऑयल कॉर्प
कंपनी ने गुजरात रिफाइनरी में एक बेंजीन स्टोरेज टैंक (1,000 केएल क्षमता) में आग लगने की सूचना दी। आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आईओसी ने कहा कि रिफाइनरी का संचालन सामान्य है।
वेलस्पन कॉर्प
कंपनी की यूनिट वेलस्पन मॉरीशस होल्डिंग्स ने सऊदी अरब स्थित ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड में 58 मिलियन डॉलर में 5% हिस्सेदारी बेची।
आरवीएनएल
कंपनी 295 करोड़ रुपये के ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी।
आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट
कंपनी ने सोने की ज्वैलरी की सप्लाई के लिए टाइटन के साथ समझौता किया। अगस्त 2024 से जुलाई 2026 तक के सभी ऑर्डर इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत आएंगे।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज
कंपनी ने श्रीहरि भट को सीईओ नियुक्त किया, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा।
इंडियामार्ट इंटरमेश
कंपनी की यूनिट ट्रेडजील ऑनलाइन ने शिपवे टेक्नोलॉजी में 26% हिस्सेदारी यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस को बेचने के लिए एक समझौता किया। शेयरों की बिक्री 90 कारोबारी दिनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited