Stocks To Watch: पीएनबी हाउसिंग, टाटा केमिकल्स, स्विगी और Vi समेत कई शेयर आज रहेंगे फोकस में, चेक करें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch On 13 November: वोडाफोन आइडिया, एनबीसीसी, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड और हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड उन कंपनियों में शामिल हैं, जो आज अपनी दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करने वाले हैं।
13 नवंबर को नजर रखने वाले स्टॉक
- स्विगी और Vi पर रखें नजर
- टाटा केमिकल्स भी रहेगा फोकस में
- बीएसई का शेयर भी रहेगा फोकस में
Stocks To Watch On 13 November: स्विगी, वोडाफोन आइडिया, एनबीसीसी, बीएसई, नाइका, वरुण बेवरेजेज और टाटा केमिकल्स उन प्रमुख शेयरों में शामिल हैं, जो बुधवार को फोकस में रहेंगे। वोडाफोन आइडिया, एनबीसीसी, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड और हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड उन कंपनियों में शामिल हैं, जो आज अपनी दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करने वाले हैं। भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज, बीएसई, मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ के बाद आज फोकस में होगा। ऐसा ही नाइका की पैरेंट एफएसएन ई-वेंचर्स और अशोका बिल्डकॉन के साथ हुआ है।
ये भी पढ़ें -
पीएनबी हाउसिंग
कार्लाइल ग्रुप अपनी यूनिट, क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के जरिए 939.3 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम प्राइस पर ब्लॉक ट्रेड में 273 मिलियन डॉलर तक के शेयर बेचने की योजना बना रहा है।
एसबीआई लाइफ
कंपनी ने सी.एस. शेट्टी को तत्काल प्रभाव से चेयरमैन और नॉमिनी डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
टाटा केमिकल्स
यूरोप स्थित यूनिट ब्रिटेन में सोडियम बाइकार्बोनेट प्लांट में 655 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जनवरी 2025 के अंत तक लोस्टॉक प्लांट में रासायनिक उत्पादन बंद कर दिया जाएगा।
अल्ट्राटेक सीमेंट
कंपनी ने 15 नवंबर को निजी प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की योजना बनाई है।
नाइका
कंपनी की स्टेपडाउन यूनिट नेसा इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने दुबई में नाइसा डिस्ट्रीब्यूशन एफजेडई की शुरुआत की है।
श्री रेणुका
एनसीएलटी ने कंपनी के साथ अपनी यूनिट्स, मोनिका ट्रेडिंग, श्री रेणुका एग्री और श्री रेणुका टूनापोर्ट के विलय को मंजूरी दी।
अरबिंदो फार्मा
कंपनी की सहायक कंपनी को हैदराबाद में बायोसिमिलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से जीएमपी प्रमाणपत्र मिला।
वरुण बेवरेजेज
कंपनी ने एसबीसी तंजानिया को लगभग 1,304 करोड़ रुपये में, एसबीसी बेवरेजेज घाना को 127 करोड़ रुपये में और लूनरमेक टेक में शेष 39.93% हिस्सेदारी 200 करोड़ रुपये में हासिल की।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited