Stocks to Watch: वारी एनर्जीज, जीएमआर एयरपोर्ट्स और शिल्पा मेडिकेयर समेत कई शेयरों आज दिखेगी हलचल, चेक करें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch On 19 November: दिल्ली हाई कोर्ट ने देसी बाइट्स स्नैक के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे उसके ट्रेडमार्क गुड डे की सेफगार्डिंग हो गई है।
जीएमआर एयरपोर्ट्स और शिल्पा मेडिकेयर पर रखें नजर
मुख्य बातें
- जीएमआर एयरपोर्ट्स और शिल्पा मेडिकेयर पर रखें नजर
- वारी एनर्जीज भी रहेगा फोकस में
- जीवीके पावर होगी दिवालिया
Stocks To Watch On 19 November: GIFT निफ्टी से मंगलवार को भारतीय इक्विटी शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सोमवार को एनएसई निफ्टी 50 78.90 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 23,452.80 पर बंद हुआ था, जबकि बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31% गिरकर 77,339.01 पर बंद हुआ था। इस बीच आज कई शेयर फोकस में रहेंगे।
ये भी पढ़ें -
वारी एनर्जीज (Waaree Energies)
वारी एनर्जीज ने सोमवार, 18 नवंबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें 2024-25 वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए प्रॉफिट में 17% की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 320.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 375.65 करोड़ रुपये हो गया।
जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports)
अक्टूबर 2024 में, कंपनी ने यात्री यातायात में अच्छी वृद्धि दर्ज की। इस अवधि में कंपनी ने 10.7 मिलियन से अधिक यात्रियों को संभाला, जो साल-दर-साल (YoY) 9.2% की वृद्धि दर्शाता है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries)
दिल्ली हाई कोर्ट ने देसी बाइट्स स्नैक के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे उसके ट्रेडमार्क गुड डे की सेफगार्डिंग हो गई है।
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (Medplus Health Services)
फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ, इनवेस्को इंडिया और कोटक स्मॉल कैप फंड ने 700 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर मेडप्लस में 6% हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी कुल कीमत 502.23 करोड़ रुपये है।
जीवीके पावर (GVK Power)
कंपनी ने दिवाला एवं दिवालियापन संहिता के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में प्रवेश किया है और संभावित समाधान आवेदकों की एक अनंतिम सूची जारी की है।
शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare)
दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने ऐलान किया है कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज लिमिटेड को उसके एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट ऑक्ट्रोटाइड के लिए European Directorate for the Quality of Medicines & Healthcare से सर्टिफिकेट ऑफ सुइटेबैलिटी प्राप्त हुआ है।
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast)
कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट ने स्पाइरो मोबिलिटी के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह भारत में स्पाइरो मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बन गई है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited