Stocks to Buy Today: आज कौन सा शेयर खरीदें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Stocks to Buy Today on November 28, 2024: भारती एयरटेल, पेटीएम, मैरिको, बिड़लासॉफ्ट और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई कंपनियों के शेयर आज खबरों में रहेंगे। इसलिए इस पर नजर रखें।

आज कौन सा शेयर खरीदें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स (तस्वीर-Canva)

Stocks to Buy Today on November 28, 2024: भारती एयरटेल, पेटीएम, मैरिको, बिरलासॉफ्ट, बैंक ऑफ इंडिया समेत कई कंपनियों के शेयर आज 28 नवंबर (गुरुवार) को फोकस में रहेंगे। यहां जानिए आज शेयर प्राइस टारगेट, आज खरीदने के लिए कौन से स्टॉक बेहतर हो सकते हैं। ET NOW के पैनलिस्ट नूरेश मेरानी ने तीन स्टॉक की सिफारिश की है - सिनजीन इंटरनेशनल, बिरलासॉफ्ट और बैंक ऑफ इंडिया।

  • सिनजीन इंटरनेशनल शेयर प्राइस टारगेट 2024: 980 रुपये; स्टॉप लॉस - 900 रुपये
  • बिरलासॉफ्ट शेयर प्राइस टारगेट 2024: 650 रुपये; स्टॉप लॉस - 580 रुपये
  • बैंक ऑफ इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2024: 120 रुपये; स्टॉप लॉस - 107 रुपये

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2024

गोल्डमैन सैक्स ने 2750 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बिक्री रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म एक प्रभावशाली विकास पहल देखती है, लेकिन निकट भविष्य चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसने कहा कि कंपनी वॉल्यूम ग्रोथ और प्रीमियमाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए अपनी रणनीति पर अमल कर रही है। यह उम्मीद करता है कि H2FY24 में मार्जिन चरम पर होगा, आगे चलकर यह मध्यम हो सकता है।

End Of Feed