Stocks to Buy Today: अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, जोमैटो, BPCL पर कहां बनेंगे कमाई के मौके, जानें ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 12, 2024: जेफरीज ने Cholamandalam Investment Share पर 1685 रुपये से 1800 रुपये के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी के साथ BUY रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी के पास मजबूत ऑटो लोन फ्रैंचाइजी है। इसने कहा कि कंपनी गैर-ऑटो व्यवसाय में मजबूत नेटवर्क बना रही है। इसने आगे कहा कि वित्त वर्ष 24-27 में ईपीएस 29 फीसदी सीएजीआर से बढ़ना चाहिए।

गुरुवार को किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 12, 2024: अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, महानगर गैस, जोमैटो, बीपीसीएल आदि सहित कई कंपनियों के शेयर आज 12 सितंबर (गुरुवार) को फोकस में रहेंगे।

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today

ईटी नाउ के पैनेलिस्ट नूरेश मेरानी ने तीन शेयरों की सिफारिश की है। इनमें नौकरी, हैवेल्स और ब्रिटानिया शेयर शामिल हैं।

Naukri Share Price Target 2024: Rs 8000; Stop Loss – Rs 7600

End Of Feed