Stocks TO BUY Today: आज इन 6 शेयरों पर दांव लगाकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, शेयर प्राइस टारगेट भी जानिए

Stocks TO BUY Today: आज (03 दिसंबर) शेयर बाजार ओपन हो गया है। ईटी नाउ के एक्सपर्ट्स ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 6 स्टॉक को बेहतर बताया है। टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कॉनकॉर (CONCOR), डीसीबी बैंक (DCB Bank), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)। यहां जानिए शेयर प्राइस टारगेट क्या है?

Stocks TO BUY Today, Share Market 03 December 2024

आज इन शेयरों को खरीदने से हो सकता है फायदा (तस्वीर-Canva)

Stocks TO BUY Today : शेयर बाजार ओपन हो गया है। आप कंपनियों के शेयर पर दांव लगाने जा रहे होंगे। आइए जानते हैं आज कौन सा शेयर खरीदना फायदेमंद रहेगा। ET NOW के पैनलिस्ट और मार्केट एक्सपर्ट नूरेश मेरानी और कुणाल बोथरा ने आज (3 दिसंबर) के लिए 6 इंट्राडे स्टॉक की खरीदने की सलाह दी है। इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सुझाए गए 6 स्टॉक हैं:- टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कॉनकॉर (CONCOR), डीसीबी बैंक (DCB Bank), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)।

HDFC Bank Share Price Target Today: एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस टारगेट टुडे

कुणाल बोथरा ने HDFC के शेयरों को 1880 रुपये के टारगेट प्राइस और 1770 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की सिफारिश की है। क्लोगिंग प्राइस: NSE पर 1,805.95 रुपये।

Oberoi Realty Share Price Target Today: ओबेरॉय रियल्टी शेयर प्राइस टारगेट टुडे

कुणाल बोथरा ने ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है। उन्होंने 2,200 रुपये का टारगेट प्राइस और 2000 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखा है। क्लोगिंग प्राइस: एनएसई पर 2,079.00 रुपये

City Union Bank Share Price Target Today: सिटी यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट टुडे

कुणाल बोथरा ने सिटी यूनियन बैंक के शेयरों को 190 रुपये के टारगेट प्राइस और 175 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की सिफारिश की है। क्लोगिंग प्राइस: NSE पर 181.25 रुपये।

Tech Mahindra Share Price Target Today: टेक महिंद्रा शेयर प्राइस टारगेट टुडे

नूरेश मेरानी ने आज इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए टेक महिंद्रा के शेयरों की सिफारिश की है। उन्होंने 1,900 रुपये का टारगेट प्राइस और 1,700 रुपये पर स्टॉप लॉस निर्धारित किया है। क्लोगिंग प्राइस: NSE पर 1,742.00 रुपये

CONCOR Share Price Target Today: कॉनकॉर शेयर प्राइस टारगेट टुडे

नूरेश मेरानी ने आज इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कॉनकॉर के शेयरों की सिफारिश की है। उन्होंने 890 रुपये का टारगेट प्राइस और 820 रुपये पर स्टॉप लॉस निर्धारित किया है। क्लोगिंग प्राइस: NSE पर 836.30 रुपये।

DCB Bank Share Price Target Today: डीसीबी बैंक शेयर प्राइस टारगेट टुडे

नूरेश मेरानी ने आज इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए डीसीबी बैंक के शेयरों की सिफारिश की है। उन्होंने 140 रुपये का टारगेट प्राइस और 118 रुपये पर स्टॉप लॉस निर्धारित किया है। क्लोगिंग प्राइस: NSE पर 127.69 रुपये।

(डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited