Stocks to Buy Today: SBI लाइफ, HDFC लाइफ, VI से लेकर वरुण बेवरेजेज तक; जानें कितना मिला टारगेट

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on July 16, 2024: सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी आई, जिसमें आईटी स्टॉक में खरीदारी और नए विदेशी फंड प्रवाह के बीच निफ्टी ने अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी ने भी इक्विटी में आशावादी रुझान को बढ़ाया।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on July 16, 2024: सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान में खुला और सप्ताह के पहले दिन नए उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिससे बड़े कैप वाले पीएसयू शेयरों में तेज बढ़त दर्ज की गई। इंडेक्स ने 24,635.05 के नए उच्च स्तर को छुआ और 84.55 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,586.70 पर बंद हुआ।

एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, वरुण बेवरेजेज, अपोलो टायर्स, वोडाफोन आइडिया आदि सहित कई कंपनियों के शेयर आज 16 जुलाई (मंगलवार) को फोकस में रहेंगे।

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today

ईटी नाउ के पैनेलिस्ट नूरेश मेरानी ने तीन स्टॉक की सिफारिश की है उनमें एसबीआई लाइफ, पीएनबी और नितिन स्पिनर्स लिमिटेड शामिल हैं।

End Of Feed