Stocks to Watch Today: रिलायंस, पेटीएम, एयरटेल, ONGC से टीवीएस मोटर तक, अलग-अलग खबरों के चलते इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Buy Today, Hot Stocks on July 18, 2024: अलग-अलग खबरों के कारण आज कई शेयर चर्चा में रहेंगे। इनमें रिलायंस, पेटीएम, एयरटेल, ONGC से टीवीएस मोटर तक शामिल हैं।
आज किन शेयरों पर रहेगी नजर
- रिलायंस और पेटीएम पर रखें नजर
- खबरों के कारण रहेंगे चर्चा में
- ओएनजीसी, टीवीएस मोटर और एयरटेल भी शामिल
Stocks to Buy Today, Hot Stocks on July 18, 2024: मंगलवार को सेंसेक्स 51.69 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 80,716.55 पर और निफ्टी 26.30 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,613.00 पर बंद हुआ था। मंगलवार को करीब 1791 शेयरों में तेजी, 1726 शेयरों में गिरावट और 68 शेयरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में कोल इंडिया, बीपीसीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारती एयरटेल शामिल रहे, जबकि गिरावट वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। आज खबरों के कारण जो शेयर चर्चा में रहेंगे, उनमें पेटीएम, ।
ये भी पढ़ें -
Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today
पेटीएम
फ्लिक्सबस ने अपनी डिस्ट्रिब्यूशन क्षमता बढ़ाने के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से फ्लिक्सबस पेटीएम की बड़ी ग्राहक संख्या और तकनीकी विशेषज्ञता से लाभ उठाएगी।
केईसी इंटरनेशनल
आरपीजी ग्रुप की कंपनी ने भारत, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन (टीएंडडी) प्रोजेक्ट्स के लिए 1,100 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। इन ऑर्डर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मिला ऑर्डर भी शामिल है।
भारती एयरटेल
मई 2024 में एयरटेल ने 12.50 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले महीने के 7.52 लाख यूजर्स की तुलना में 66.2% अधिक है। मई 2024 तक कंपनी के पास वायरलेस ग्राहकों की 33.17% बाजार हिस्सेदारी थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज
सब्सिडियरी रिलायंस जियो ने मई में 21.95 लाख यूजर जोड़े, जबकि पिछले महीने 26.87 लाख यूजर जुड़े थे। मई 2024 तक वायरलेस सब्सक्राइबर्स में इसकी हिस्सेदारी 40.6% थी।
वोडाफोन आइडिया
इस साल मई में टेलीकॉम ऑपरेटर ने 9.24 लाख सब्सक्राइबर्स खो दिए, जबकि पिछले महीने 7.35 लाख यूजर खोए थे। मई 2024 तक वायरलेस सब्सक्राइबर्स में इसकी हिस्सेदारी 18.66% थी।
अडानी एंटरप्राइजेज
अडानी ग्रुप और सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC की एक सहायक कंपनी) के बीच एक जॉइंट वेंचर सिरियस डिजिटेक ने एक सॉवरेन AI और क्लाउड प्लेटफॉर्म कंपनी Coredge.io के अधिग्रहण के लिए समझौता किया।
टीवीएस मोटर कंपनी
कंपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए अपनी सहायक कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल में 200 मिलियन पाउंड का निवेश करेगी, जिसका मुख्स फोकस अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली और भारत पर होगा।
स्पाइसजेट
आशीष कुमार ने कंपनी के हेड ऑफ फाइनेंस और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने 15 जुलाई से प्रभावी रूप से जॉयकेश पोद्दार को हेड ऑफ फाइनेंस और डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है।
बजाज फाइनेंस
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने IRDAI विनियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए कंपनी पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। IRDAI ने 3 मार्च और 5 मार्च, 2021 के दौरान बजाज फाइनेंस का ऑनसाइट निरीक्षण किया था।
ओएनजीसी
ONGC ने झारखंड के बोकारो में अपने कोल बेड मीथेन (CBM) ब्लॉक से उत्पादन शुरू कर दिया है। शुरुआती उत्पादन 1,70,000 SCMD है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसके 3,00,000 SCMD तक बढ़ने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर खबर में चल रहे शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट
Wipro Q3 Results: विप्रो को हुआ 24% ग्रोथ के साथ 3,354 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, किया 6 रु के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited