Stocks To Buy Today, Share Price Target: HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, अमारा राजा सहित इन शेयरों पर रहेगा फोकस, जानें शेयर प्राइस टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks to Buy Today, Hot Stocks on June 25, 2024: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार की सुबह GIFT निफ्टी 23,575 के आसपास नकारात्मक के साथ अपरिवर्तित कारोबार कर रहा था, जो दर्शाता है कि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में सपाट शुरुआत हो सकती है। ऐसे में आज किन शेयरों पर हलचल दिख सकती है आइए यहां दी गई लिस्ट में देखते हैं।
आज इन शेयरों पर रहेगी नजर।
मुख्य बातें
- ICICI Bank का कितना है शेयर प्राइस टारगेट
- Grasim Industries Share का कितना है शेयर प्राइस टारगेट
- इंफो एज (Naukri) Share का कितना है शेयर प्राइस टारगेट
Stocks to Buy Today, Hot Stocks on June 25, 2024: एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अमारा राजा, स्टार हेल्थ सहित कई कंपनियों के शेयर आज 25 जून (मंगलवार) को फोकस में रहेंगे। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है कि एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर कितना प्राइस टारगेट और स्टॉप लॉस बताया है।
Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas TodaySpectrum Auction: 5 जी के लिए Jio-Airtel में मचेगी होड़
ईटी नाउ के पैनेलिस्ट नूरेश मेरानी ने तीन शेयरों की सिफारिश की है। इनमें आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और इंफो एज (नौकरी) के शेयर शामिल हैं।
शेयर (Stocks To Buy Today)
टारगेट (Share Price Target 2024)
स्टॉप लॉस (Stop Loss)ICICI BankRs 1300Rs 1140Grasim Industries Share Rs 2700 Rs 2470 इंफो एज(Naukri) ShareRs 7000 Rs 6480
Amara Raja Share Price Target 2024: अमारा राजा
जेपी मॉर्गन ने 1210 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने गोशन (Gotion) हाई-टेक की सहायक कंपनी के साथ तकनीकी लाइसेंसिंग समझौते को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है। इसने आगे कहा कि साझेदारी इसकी गीगाफैक्ट्री के विकास में तेजी लाने में मदद करेगी।
Allied Blenders and Distillers IPO: शराब बनाने वाली कंपनी का IPOSuzlon Share Price Target
HDFC Bank Share Price Target 2024बर्नस्टीन ने 2100 रुपये के शेयर प्राइस टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि अगले चार वर्षों में RoA 1.8 प्रतिशत से बढ़कर 2.1 प्रतिशत हो जाएगा। यह आगे उम्मीद करता है कि लोन में सुधार होगा, फंड की लागत सामान्य हो जाएगी और ऑपरेशन शुरू हो जाएगा।
Star Health Share Price Target 2024: स्टार हेल्थसीएलएसए ने 715 रुपये के शेयर प्राइस टारगेट के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के बीच फर्म की एक अनूठी स्थिति है। इसने यह भी कहा कि स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में केवल स्टार ही 35 प्रतिशत की व्यय सीमा का अनुपालन करती है।
Tech Mahindra Share Price Target 2024: टेक महिंद्रा
सिटी ने शेयर प्राइस टारगेट को 1095 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये करने के साथ बेचने की रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म को 15 प्रतिशत ईबीआईटी मार्जिन के साथ टॉप-लाइन ग्रोथ> पीयर एवरेज के वित्त वर्ष 27 के लक्ष्य को प्राप्त करने का भरोसा है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited