Stocks To Buy Today, Share Price Target: HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, अमारा राजा सहित इन शेयरों पर रहेगा फोकस, जानें शेयर प्राइस टारगेट और स्टॉप लॉस

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on June 25, 2024: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार की सुबह GIFT निफ्टी 23,575 के आसपास नकारात्मक के साथ अपरिवर्तित कारोबार कर रहा था, जो दर्शाता है कि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में सपाट शुरुआत हो सकती है। ऐसे में आज किन शेयरों पर हलचल दिख सकती है आइए यहां दी गई लिस्ट में देखते हैं।

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर।

मुख्य बातें
  • ICICI Bank का कितना है शेयर प्राइस टारगेट
  • Grasim Industries Share का कितना है शेयर प्राइस टारगेट
  • इंफो एज (Naukri) Share का कितना है शेयर प्राइस टारगेट

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on June 25, 2024: एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अमारा राजा, स्टार हेल्थ सहित कई कंपनियों के शेयर आज 25 जून (मंगलवार) को फोकस में रहेंगे। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है कि एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर कितना प्राइस टारगेट और स्टॉप लॉस बताया है।

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas TodaySpectrum Auction: 5 जी के लिए Jio-Airtel में मचेगी होड़

ईटी नाउ के पैनेलिस्ट नूरेश मेरानी ने तीन शेयरों की सिफारिश की है। इनमें आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और इंफो एज (नौकरी) के शेयर शामिल हैं।

End Of Feed