Stocks To Buy Today: आज किन शेयरों पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज फर्म ने सुझाए GAIL, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के नाम

Stocks To Buy Today: गेल, पीएनबी, एक्सिस बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा समेत कई कंपनियों के शेयर आज 4 दिसंबर (बुधवार) को फोकस में रहेंगे। इस बीच दो अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म ने तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें गेल, JSW Infra और Supreme Industries के नाम शामिल हैं।

तीन शेयरों पर लगाएं दांव

मुख्य बातें
  • तीन शेयरों पर लगाएं दांव
  • जेएसडब्ल्यू इंफ्रा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज शामिल
  • गेल पर भी लगाएं दांव

Stocks To Buy Today: गेल, पीएनबी, एक्सिस बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा समेत कई कंपनियों के शेयर आज 4 दिसंबर (बुधवार) को फोकस में रहेंगे। इस बीच दो अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म ने तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें गेल, JSW Infra और Supreme Industries के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

Supreme Industries Share Price Target 2024

जेफरीज ने 6450 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मैनेजमेंट को H2FY25 में 20 प्रतिशत से अधिक की वॉल्यूम रिकवरी की उम्मीद है। यह प्लंबिंग, एग्री और इंफ्रा पर सुप्रीम इंडस्ट्रीज को एक अच्छा प्लेयर मानती है। इसने कहा कि मार्च 2025 तक पाइप क्षमता सालाना आधार पर 13 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 835k मीट्रिक टन हो जाएगी।

End Of Feed