Stocks To Buy Today: इन शेयरों में बंपर कमाई का मौका! जानें ब्रोकरेज के शेयर प्राइस टारगेट

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on 10 December 2024:गोदरेज प्रॉपर्टीज, स्विगी, डिवीज लैबोरेटरीज, ओएनजीसी समेत कई कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेंगी। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं।

आज कौन सा शेयर खरीदना बेहतर रहेगा, जानिए एक्सपर्ट की राय (तस्वीर-Canva)

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on 10 December 2024: ओएनजीसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, स्विगी, डिवीज लैबोरेटरीज समेत कई कंपनियों के शेयर आज 10 दिसंबर (मंगलवार) को फोकस में रहेंगे। शेयर प्राइस टारेगट, आज खरीदने के लिए स्टॉक, आज पैसे कमाने के आइडिया पर ET NOW पैनलिस्ट कुणाल बोथरा ने तीन स्टॉक - विप्रो, वोल्टास और केनरा बैंक खरीदने की सलाह दी है।

  • विप्रो शेयर प्राइस टारेगट 2024: 320 रुपये; स्टॉप लॉस – 292 रुपये
  • वोल्टास शेयर प्राइस टारेगट 2024: 1800 रुपये; स्टॉप लॉस – 1740 रुपये
  • केनरा बैंक शेयर प्राइस टारेगट 2024: 120 रुपये; स्टॉप लॉस – 104 रुपये
ET NOW के पैनलिस्ट नूरेश मेरानी ने तीन स्टॉक की सिफारिश की है – कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो और मुथूट फाइनेंस।
  • कोटक महिंद्रा बैंक शेयर प्राइस टारेगट 2024: 1900 रुपये; स्टॉप लॉस – 1770 रुपये
  • विप्रो शेयर प्राइस टारेगट 2024: 330 रुपये; स्टॉप लॉस – 294 रुपये
  • मुथूट फाइनेंस शेयर प्राइस टारेगट 2024: 2100 रुपये; स्टॉप लॉस – 1960 रुपये
End Of Feed