Stocks To Buy Today, Share Price Target: फिनोलेक्स केबल्स, KEC, BEL, ACC, MCX जैसे इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, जानें शेयर प्राइस टारगेट

Stocks To Buy Today, Share Price Target: बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को जीत की लय जारी रहने की संभावना है जैसा कि गिफ्ट निफ्टी ने संकेत दिया है। सुबह करीब 7:20 बजे गिफ्ट निफ्टी 24,686 पर सपाट कारोबार कर रहा था। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने इंट्रा-डे रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ, इससे पहले इस सप्ताह के अंत में प्रमुख अमेरिकी फेड ब्याज दर निर्णय से पहले सतर्क निवेशकों द्वारा एफएमसीजी और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण लगभग सपाट बंद हुआ।

फिनोलेक्स केबल्स शेयर प्राइस टारगेट 2024।

Stocks To Buy Today, Share Price Target: कल 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 23.12 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 81,355.84 पर बंद हुआ - जो इसका सर्वकालिक उच्च समापन है - इसके 16 घटक बढ़त के साथ और 14 कम होकर बंद हुए। सूचकांक बढ़त के साथ खुला और 575.71 अंक या 0.70 फीसदी उछलकर 81,908.43 के नए इंट्रा-डे रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी मामूली 1.25 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,836.10 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 164.9 अंक या 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 24,999.75 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

ऐसे में आज फिनोलेक्स केबल्स, केईसी इंटरनेशनल, बीईएल, एसीसी, एमसीएक्स आदि सहित कई कंपनियों के शेयर आज 30 जुलाई (मंगलवार) को फोकस में रहेंगे। तो चलिए आगे आज के शेयर प्राइस टारगेट और आज किन स्टॉक में पैसे कमाने के मौके बन सकत हैं जानते हैं।

End Of Feed