Stocks to Watch Today: SBI लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, जोमैटो, अवंति फीड्स जैसे शेयरों पर आज रहेगा फोकस, जानें कितना है शयेर प्राइस टार्गेट

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on July 3, 2024: मंगलवार को सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,441.45 पर और निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,123.80 पर बंद हुआ।

Stocks To Buy

आज किन शेयरों पर रहेगा फोकस

मुख्य बातें
  • कई शेयरों पर आज रहेगा फोकस
  • लिस्ट में एसबीआई लाइफ शामिल
  • एसबीआई लाइफ के शेयर खरीदने की है सलाह

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on July 3, 2024: मंगलवार को सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,441.45 पर और निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,123.80 पर बंद हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में एलएंडटी, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस शामिल रहे। जबकि नुकसान वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक शामिल रहे। आगे जानिए आज किन शेयरों में पैसा बन सकता है और किन शेयरों पर फोकस रहेगा।

ये भी पढ़ें -

Gold-Silver Rate Today 3 July 2024: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी 283 रुपये फिसली, जानें अपने शहर के रेट

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर मार्केट एक्सपर्ट कपिल शाह और आयुष मेहता ने तीन स्टॉक्स खरीने की सलाद ही है। इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई लाइफ और अवंति फीड्स शामिल हैं।

Best 3 Stocks To Buy Today:
Stock NameShare Price Target 2024Stop Loss
ICICI PrudentialRs 680Rs 590
SBI LIFERs 1560Rs 1470
Avanti FeedsRs 650Rs 604

REC पर एक्सपर्ट की रायईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में Akshay Bhagwat ने कहा कि REC में स्टॉक वापस 600-620 के लेवल तक जा है। एक्सपर्ट ने इस शेयर को होल्ड करने की राय दी है। इसमें 500 का नया सपोर्ट अभी बन चुका है। इसके लिए उन्होंने स्टॉप लॉस 500 के नीचे और टारगेट 600-620 का दिया है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्सईटी की रिपोर्ट के अनुसार जेएम फाइनेंशियल ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स को 1300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर का मौजूदा प्राइस 1061.5 रुपये है। यानी ये 1300 रु के टार्गेट के आधार पर करीब 22.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

इन शेयरों पर रहेगा फोकस

जोमैटो

जोमैटो की यूनिट जोमैटो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एनबीएफसी कारोबार शुरू करने के लिए आरबीआई के पास किए गए आवेदन को वापस ले लिया है।

यस बैंक

यस बैंक के अनुसार इसने अप्रैल-जून तिमाही में कर्ज और एडवांसेज में सालाना आधार पर 15 फीसदी की ग्रोथ हासिल की।

डीमार्ट

डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने अप्रैल-जून तिमाही में 13,712 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 11,584 करोड़ रुपये से था।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited