Stocks To Buy Today, Share Price Target: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इन शेयरों में कमाई के मौके! आज इन खबरों के दम पर मचेगा धमाल

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on June 28, 2024: जियो ने नए रिचार्ज प्लान की घोषणा कर दी है। ये नए प्लान 3 जुलाई से प्रभावी होगे। अन्य प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों जैसे कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा भी जल्द ही अपने टैरिफ बढ़ाने की उम्मीद है। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में ज्यादा मूवमेंट देखने को मिल सकता है विस्तार से जानते हैं।

आज किन सेक्टर्स के शेयरों में ज्यादा मूवमेंट देखने को मिल सकता है?

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on June 28, 2024: भारतीय शेयर बाजार के एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए पॉजिटिव खुलने के संकेत मिल रहे हैं। वजह शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी 53.50 अंक या 0.22% बढ़कर 24,189.50 पर कारोबार कर रहा है। बीते हुए कल यानी गुरुवार को एनएसई निफ्टी 50 175.70 अंक या 0.74% बढ़कर 24,044.50 पर बंद हुआ था, जबकि बीएसई सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72% बढ़कर 79,243.18 पर पहुंच गया था।

ऐसे में आज आईजीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, मैन इंडस्ट्रीज आदि सहित कई कंपनियों के शेयर आज 28 जून (शुक्रवार) को फोकस में रहेंगे। किन सेक्टर्स के शेयरों में ज्यादा मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर आज हलचल दिख सकती है आइए विस्तार से जानते हैं...

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today

ईटी नाउ के पैनेलिस्ट कुणाल बोथरा ने तीन स्टॉक की सिफारिश की है जिनमें IGL, कोटक महिंद्रा बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं।

End Of Feed