Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 20, 2024: टाटा स्टील, इंडस टावर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को जैसे इन स्टॉक पर आज रहेगी नजर; जानें शेयर प्राइस टारगेट

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 20, 2024: इंडस टावर स्टॉक पर बैंक ऑफ अमेरिका ने टारगेट प्राइस को 490 रुपये से घटाकर 450 रुपये करने के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ACGR के फैसले का कंपनी पर सीधा असर नहीं होगा, बल्कि डेरीवेट होगा।

Stocks In Focus Today 20 September, 2024

इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 20, 2024: टाटा स्टील, इंडस टावर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, कोल इंडिया, सेल आदि सहित कई कंपनियों के शेयर आज 20 सितंबर (शुक्रवार) को फोकस में रहेंगे।

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today

Indus Towers Share Price Target 2024

बैंक ऑफ अमेरिका ने टारगेट प्राइस को 490 रुपये से घटाकर 450 रुपये करने के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ACGR के फैसले का कंपनी पर सीधा असर नहीं होगा, बल्कि इसका व्युत्पन्न प्रभाव होगा। हालांकि, इसने कहा कि अपेक्षित किरायेदारी वृद्धि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसने आगे कहा कि कई बार डी-रेटिंग की संभावना है। इसने कहा कि अब एकमुश्त भुगतान और किसी विशेष लाभांश की संभावना कम है।

जेएसपीएल शेयर प्राइस टारगेट 2024

मैक्वेरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 1070 रुपये से बढ़ाकर 1170 रुपये कर दिया है।

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2024

मैक्वेरी ने टारगेट प्राइस को 162 रुपये से बढ़ाकर 171 रुपये करते हुए आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। मॉर्गन स्टेनली ने 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखी है।

सेल शेयर प्राइस टारगेट 2024

मॉर्गन स्टेनली ने अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 110 रुपये से घटाकर 105 रुपये कर दिया है।

जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2024

मैक्वेरी ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है तथा टारगेट प्राइस को 884 रुपये से बढ़ाकर 1077 रुपये कर दिया है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 2024

मैक्वेरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 597 रुपये से बढ़ाकर 760 रुपये कर दिया है।

कोल इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2024

मैक्वेरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 465 रुपये से बढ़ाकर 541 रुपये कर दिया है।

ल्यूपिन शेयर प्राइस टारगेट 2024

इनक्रेड ने 2329 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ADD रेटिंग बरकरार रखी है।

ज़ाइडस लाइफ़ शेयर प्राइस टारगेट 2024

इनक्रेड ने ADD रेटिंग बरकरार रखी है तथा टारगेट प्राइस को 1434 रुपये से घटाकर 1330 रुपये कर दिया है।

मैनकाइंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2024

इन्वेस्टेक ने 3300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि BSV में लंबी अवधि के लिए विकास को गति देने की क्षमता है। इसने कहा कि BSV की विशेष ताकत (आरएंडडी और सोर्सिंग मोट्स के रूप में) मैनकाइंड के विजन को आगे बढ़ाएगी।

इंडिगो शेयर प्राइस टारगेट 2024

इन्वेस्टेक ने रेटिंग को होल्ड से घटाकर सेल कर दिया है और टारगेट प्राइस 4050 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि आउट-ऑफ-सिंक वैल्यूएशन मार्जिन जोखिम को नजरअंदाज करता है। इसने कहा कि बड़े विमान ऑर्डरबुक से ग्रोथ की संभावना है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited