Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 20, 2024: टाटा स्टील, इंडस टावर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को जैसे इन स्टॉक पर आज रहेगी नजर; जानें शेयर प्राइस टारगेट

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 20, 2024: इंडस टावर स्टॉक पर बैंक ऑफ अमेरिका ने टारगेट प्राइस को 490 रुपये से घटाकर 450 रुपये करने के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ACGR के फैसले का कंपनी पर सीधा असर नहीं होगा, बल्कि डेरीवेट होगा।

इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Buy Today, Hot Stocks on September 20, 2024: टाटा स्टील, इंडस टावर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, कोल इंडिया, सेल आदि सहित कई कंपनियों के शेयर आज 20 सितंबर (शुक्रवार) को फोकस में रहेंगे।

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today

Indus Towers Share Price Target 2024

बैंक ऑफ अमेरिका ने टारगेट प्राइस को 490 रुपये से घटाकर 450 रुपये करने के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ACGR के फैसले का कंपनी पर सीधा असर नहीं होगा, बल्कि इसका व्युत्पन्न प्रभाव होगा। हालांकि, इसने कहा कि अपेक्षित किरायेदारी वृद्धि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसने आगे कहा कि कई बार डी-रेटिंग की संभावना है। इसने कहा कि अब एकमुश्त भुगतान और किसी विशेष लाभांश की संभावना कम है।

जेएसपीएल शेयर प्राइस टारगेट 2024

मैक्वेरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 1070 रुपये से बढ़ाकर 1170 रुपये कर दिया है।

End Of Feed