Stocks to BUY: बाजार में गिरावट तो क्या हुआ? एक्सपर्ट ने बताए ये खास 4 स्टॉक; खरीदने के लिए हो जाएं तैयार

Stocks to BUY Amid Share Fallen: गिरावट में ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली है। हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और TVS मोटर जैसे प्रमुख ऑटो स्टॉक 2-3.5 फीसदी तक फिसले हैं। ऐसे में ​Axis Securities के Rajesh Palviya इस गिरते बाजार में लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए से ​ET NOW Swadesh के खास शो में अपने टॉप 4 स्टॉक पिक के बारे में जानकारी दी है।

टॉप 4 स्टॉक।

Stocks to BUY Amid Share Bazar Fall: मीडिल ईस्ट तनाव और विदेशी फंड आउटफ्लो बढ़ने की वजह से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में गिरावट की वजह से निवेशकों को 16.26 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। गिरावट में ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली है। हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और TVS मोटर जैसे प्रमुख ऑटो स्टॉक 2-3.5 फीसदी तक फिसले हैं।

ऐसे में Axis Securities के Rajesh Palviya इस गिरते बाजार में लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए से ET NOW Swadesh के खास शो में अपने टॉप 4 स्टॉक पिक के बारे में जानकारी दी है।

End Of Feed