Stocks in Focus: 14 अक्टूबर को HAL,RIL, Ashoka Buildcon सहित इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों, रिजल्ट की वजह से दिख सकती है हलचल

Stocks in Focus: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आलोक इंडस्ट्रीज, गोपाल स्नैक्स, एंजेल वन, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, सीनिक एक्सपोर्ट्स, डॉ. लालचंदानी लैब्स, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, न्यूट्राप्लस इंडिया, ओरिएंटल होटल्स, प्रीमियर पॉलीफिल्म, राजू इंजीनियर्स और रीटा फाइनेंस एंड लीजिंग 14 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी करेंगे

आज किन शेयर पर रहेगी नजर।

Stock in News: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। अब नए हफ्ते में निवेशकों की नजर सितंबर तिमाही के कंपनियों के रिजल्ट के साथ ही हुंडई के बड़े आईपीओ, US रिटेल सेल्स, ECB इंटरेस्ट रेट, चीन की तीसरी तिमाही की जीडीपी और तेल की कीमतों पर रहेगी। इस हफ्ते कई ऐसे शेयर हैं, जो खबरों के चलते फोकस में रहने वाले हैं और उनमें एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अशोका बिल्डकॉन और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसे शेयर शामिल हैं। चलिए जानते हैं, क्यों दिख सकती है इनमें हलचल।

14 अक्टूबर, आज ये कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एंजेल वन, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, आलोक इंडस्ट्रीज, गोपाल स्नैक्स, सीनिक एक्सपोर्ट्स, डॉ. लालचंदानी लैब्स, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, न्यूट्राप्लस इंडिया, ओरिएंटल होटल्स, प्रीमियर पॉलीफिल्म, राजू इंजीनियर्स और रीटा फाइनेंस एंड लीजिंग 14 अक्टूबर को तिमाही रिजल्ट जारी करेंगे।

इन शेयरों पर भी रखें नजर

Hindustan Aeronautics

डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने घोषणा की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को 14वें महारत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (CPSE) में अपग्रेड करने को मंजूरी दी है।
End Of Feed