Stocks To Watch 15 October: Trent, JSW Infra और RIL जैसे इन शेयरों में आज दिखेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 15 October: GIFT Nifty ने सेंसेक्स और NIFTY50 के मंगलवार को बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 7:17 बजे धमाकेदार तेजी के साथ 173.50 अंक या 0.69% चढ़कर 25,246.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार (14 अक्टूबर) को बीएसई का सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसदी की उछाल के साथ 81,973.05 पर हुआ था।

Stocks To Watch 15 October: आज (मंगलवार, 15 अक्टूबर को) HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, PVR आइनॉक्स, रैलिस इंडिया, DB कॉर्प, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, KEI इंडस्ट्रीज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, कोरोमंडल एग्रो प्रोडक्ट्स, दर्शन ओरना, DMR हाइड्रोइंजीनियरिंग, GM पॉलीप्लास्ट, गुजरात होटल्स, लैक्टोज इंडिया, मोरारका फाइनेंस, MRP एग्रो, प्रीमियम कैपिटल मार्केट, आरओ ज्वेल्स, एसजी फिनसर्व, सीता एंटरप्राइजेज, स्टाइलम इंडस्ट्रीज, सिबली इंडस्ट्रीज, टीमो प्रोडक्शंस, ट्रांसकेम और यूनिवर्सल आर्ट्स सितंबर तिमाही (FY25 Q2 Results) के रिजल्ट जारी करेंगे।

ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों के साथ कई कंपनियों के शेयर अलग-अलग कॉर्पोरेट एक्शन और अलग-अलग खबरों को लेकर फोकस में रहेंगे।

Stocks In Focus Today 15 October, 2024 Tuesday

ट्रेंट (Trent)

निवेशक सिद्धार्थ योग ने डोडोना होल्डिंग्स से कंपनी में 0.29फीसदी हिस्सेदारी 8,115 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हासिल की। कुल लेनदेन की राशि ₹846.1 करोड़ थी।

End Of Feed