Stocks To Watch 16 October: LIC, रेलटेल, ONGC और कोचिन शिपयार्ड समेत कई शेयरों में दिख सकता है एक्शन, चेक करें लिस्ट

Stocks To Watch 16 October: रेलटेल को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी से 79.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को 15 जनवरी, 2025 तक पूरा किया जाना है।

LIC, रेलटेल, ONGC पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • कई शेयर रहेंगे फोकस में
  • लिस्ट में एलआईसी शामिल
  • ओएनजीसी पर भी रहेगी नजर
Stocks To Watch 16 October: 15 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 25,100 से नीचे आ गया। क्लोजिंग पर सेंसेक्स 152.93 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,820.12 पर रहा और निफ्टी 70.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,057.30 पर रहा। इस दौरान बुधवार को कई शेयर फोकस में रहेंगे। जानते हैं इन शेयरों के बारे में और इनकी वजह।
ये भी पढ़ें -

Stocks In Focus Today 16 October, 2024 Wednesday

ओएनजीसी (ONGC)

ओएनजीसी को राइट बेसिस पर शेयरों के सब्सक्रिप्शन के जरिए इसकी सब्सिडियरी यूनिट ओपीएएल के 10 रुपये प्रति शेयर के 559 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं। इससे सब्सिडियरी कंपनी में इसकी शेयरहोल्डिंग 91.16% से बढ़कर 94.04% हो गई है।
End Of Feed