Stocks To Watch 22 October: Paytm, Bajaj Finance सहित इन शेयरों पर आज दिखेगी हलचल! यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 22 October: GIFT Nifty ने भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 के मंगलवार को गिरावट के साथ कंमज़ोर शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 7:17 बजे गिरावट के साथ 6 अंक या 0.02% लुढ़कर 24,800 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार (21 अक्टूबर) को ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले कारोबार के बीच घरेलू बाज़ार गिरावट के बाद घरेलू बाज़ार बंद हुआ था।

मंगलवार को किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Stocks To Watch 22 October: आज (मंगलवार, 22 अक्टूबर को) इंडस टावर्स, कोफोर्ज, बजाज फाइनेंस, ज़ोमैटो, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जुबिलेंट इंग्रेविया, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, परसिस्टेंट सिस्टम्स, आदि सितंबर तिमाही (FY25 Q2 Results) के नीतजों की घोषणा करेंगे।

ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकती है आइए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 22 October, 2024 Tuesday

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance)

कंपनी ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 21% की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की है, जो 545.6 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 451.1 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में है। परिचालन से राजस्व में भी 21.1% की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 1,911.5 करोड़ रुपये की तुलना में 2,410 करोड़ रुपये पर आ गई।

End Of Feed