Stocks To Watch 23 September: Reliance Industries, HDFC, Vi सहित आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 23 September: GIFT Nifty आज सुबह के 7:22 बजे 60.50 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 25,901 पर ट्रेड कर रहा था। इससे सोमवार को NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स के लिए फ्लैट से पॉजटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।

सोमवार को किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Stocks To Watch 23 September, Important Stocks Today; Stocks Radar: बीते कारोबारी दिन शुक्रवार (20 सितंबर) को एनएसई निफ्टी 50 375.15 अंक या 1.48% की बढ़त के साथ 25,790.95 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 1359.52 अंक या 1.63 फीसदी उछलकर 84,544.31 पर बंद हुआ था। आज शेयर बाजार में किन शेयरों पर नजर रहेगी चलिए जानते हैं।

Stocks In Focus Today 23 September, 2024 Monday

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी ने तीन साल में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3.6 बिलियन डॉलर (30,000 करोड़ रुपये) का सौदा अंतिम रूप दिया है। यह सौदा कंपनी की परिवर्तनकारी तीन वर्षीय पूंजीगत व्यय योजना में पहला कदम है, जिसका मूल्य 6.6 बिलियन डॉलर (55,000 करोड़ रुपये) है।

End Of Feed