Stocks To Watch 24 October: ITC, ACC सहित और किन शेयरों में बनेंगे कमाई के मौके, खबरों के दम पर दिखने वाली है हलचल; देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 24 October: GIFT Nifty ने भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 के गुरुवार को थोड़ी बढ़त के साथ पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 7:16 बजे उछाल के साथ 33 अंक या 0.13% बढ़कर 24,522 पर कारोबार कर रहा था।

आज किन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर।

Stocks To Watch 24 October: बीते कारोबारी दिन बुधवार (23 अक्टूबर) को घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 138.74 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 80,081.98 के स्तर पर जबकि निफ्टी 50 36.60 अंक या 0.15% गिरावट के साथ 24,435.50 पर बंद हुआ था। आज (गुरुवार, 24 अक्टूबर को) ITC, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, कोलगेट-पामोलिव, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आरती ड्रग्स, अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, कैस्ट्रॉल इंडिया, शैलेट होटल्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, सीएसबी बैंक, साइएंट सितंबर तिमाही (FY25 Q2 Results) के नीतजों की घोषणा करेंगे। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों के साथ कई कंपनियों के शेयर अलग-अलग खबरों को लेकर फोकस में रहेंगे।

Stocks In Focus Today 24 October, 2024 Thursday

एचयूएल (HUL)

एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने तिमाही के लिए 2,612 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसी अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व मामूली रूप से बढ़कर 15,508 करोड़ रुपये हो गया। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 19 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra)

ऑटोमोबाइल कंपनी ने चेन्नई में अपनी दो विकास परीक्षण सुविधाओं: महिंद्रा पैसिव सेफ्टी लैब और बैटरी एंड सेल रिसर्च लैब का उद्घाटन किया है।

इन्फोसिस (Infosys)

End Of Feed