Stocks To Watch 26 September: SBI, Vedanta, HDFC Bank से लेकर Piramal Pharma तक, आज इन शेयरों पर रहेगी नजर; देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 26 September: GIFT निफ्टी ने बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 के गुरुवार को बढ़त के साथ खुलने के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 6:57 बजे बढ़त के साथ कारोबार करते हुए 70 अंक या 0.27% बढ़कर 26,060 पर था। बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांक आखिरकार मजबूत नोट पर बंद हुए थे और निफ्टी पहली बार 26,000 से ऊपर पहुंच गया था।

26 सितंबर 2024 को किन शेयरों पर रहेगी नजर, देखें लिस्ट।

Important Stocks Today, Stocks To Watch 26 September: बीते कारोबारी दिन बुधवार (25 सितंबर) को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे सेशन में भारतीय इक्विटी सूचकांक आखिर में बढ़त के साथ बंद हुए थे और निफ्टी पहली बार 26,000 से ऊपर पहुंच गया था। जहां सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ वहीं जबकि निफ्टी 63.80 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 26,004.20 पर बंद हुआ था। आज (गुरुवार, 26 सितंबर को) किन खबरों से आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाज़ार की नज़र रहेगी चलिए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 26 September, 2024 Thursday

इंफोसिस (Infosys)

IT सर्विस कंपनी ने स्वीडिश इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस कार ब्रांड पोलस्टार के साथ स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की बात की है। यह पार्टनरशिप पोलस्टार के इन-कार इंफोटेनमेंट डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, यूजर्स एक्सपीरियंस और क्लाउड-बेस्ड डिजिटल सर्विस पर फोकस करने वाली होगी।

End Of Feed