Stocks To Watch 7 October: टाइटन, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सीजी पावर से लेकर बंधन बैंक तक, आज इन स्टॉक्स पर दिखेगी हलचल
Stocks To Watch 7 October: GIFT निफ्टी ने BSE सेंसेक्स और NIFTY50 के सोमवार को सपाट शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 6:58 बजे थोड़ी उछाल के साथ कारोबार करते हुए 78 अंक या 0.31% चढ़कर 25,263 पर कारोबार कर रहा था। आज (सोमवार, 7 अक्टूबर को) कई कंपनियों के शेयर अलग-अलग कॉर्पोरेट एक्शन और अलग-अलग खबरों को लेकर फोकस में रहेंगी।
आज किन शेयर पर रहेगी नजर।
Stocks To Watch 7 October: बीते कारोबारी दिन शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद गिरावट के साथ लगातार पांचवें कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। बंद होने पर बीएसई का सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 81,688.45 पर जबकि एनएसई का निफ्टी 235.50 अंक या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 25,014.60 पर था।
ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में पर बाजार की नजर रहेगी चलिए जानते हैं...
Stocks In Focus Today 7 October, 2024 Monday
टाइटन (Titan)
टाइटन कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल लगभग 25% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने 75 स्टोर जोड़े, जिससे टाइटन के कुल संयुक्त खुदरा नेटवर्क की उपस्थिति 3,171 स्टोर तक पहुँच गई। घरेलू आभूषण परिचालन में साल-दर-साल 25% की बढ़ोतरी देखी गई।
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की बड़े कमबैक की तैयारी! 17,600 करोड़ रुपये की है ये प्लान; सोमवार को स्टॉक पर रहेगी नजर
गेल (इंडिया) (GAIL India)
कंपनी ने 2.5 गीगावाट तक की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट और ग्रीन केमिकल प्रोजेक्ट को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एएम ग्रीन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि यह साझेदारी ई-मेथेनॉल उत्पादन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की दीर्घकालिक आपूर्ति और पूरे भारत में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट की खोज पर केंद्रित है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)
सेबी ने कंपनी और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंक को सह-प्रायोजक के रूप में कार्य करने और प्रस्तावित म्यूचुअल फंड स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
सीजी पावर (CG Power)
मुरुगप्पा समूह की कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (सीजी) ने शनिवार को कहा कि उसने आधुनिक सेमीकंडक्टर समाधानों के सप्लायर रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन (रेनेसास) के रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) घटकों के कारोबार को 36 मिलियन डॉलर में खरीद लिया है।
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
इंडसइंड बैंक ने 30 सितंबर, 2024 तक 3,56,980 करोड़ रुपये का शुद्ध अग्रिम दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान अवधि में दर्ज किए गए 3,15,454 करोड़ रुपये की तुलना में 13% की बढ़ोतरी है। क्रमिक आधार पर, यह Q1 FY25 में ऋणदाता द्वारा पोस्ट किए गए 3,47,898 करोड़ रुपये के मुकाबले 3% अधिक था। जमाराशि सालाना आधार पर 15% बढ़कर Q2 FY25 में 4,12,704 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,59,786 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर, बढ़ोतरी 4% दर्ज की गई।
बंधन बैंक (Bandhan Bank)
बंधन बैंक का कुल कारोबार 30 सितंबर, 2024 के अंत में 2,73,163 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,19,712 करोड़ रुपये था। यह पिछले साल की तुलना में 24.6% की बढ़ोतरी है।
अपोलो टायर्स (Apollo Tyers)
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने अपोलो टायर्स के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी 3,16,50,845 से बढ़ाकर 3,19,50,845 कर ली है, जो 4.983% से 5.30% की हिस्सेदारी बढ़ोतरी को दर्शाता है।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions)
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ग्लोबल को शामिल किया। यह अधिग्रहण संबंधित पार्टी लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है। निवेश होल्डिंग कंपनी के अधिग्रहण से अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को भारत के बाहर ट्रांसमिशन परियोजनाओं में व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited