Stocks To Watch 7 October: टाइटन, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सीजी पावर से लेकर बंधन बैंक तक, आज इन स्टॉक्स पर दिखेगी हलचल

Stocks To Watch 7 October: GIFT निफ्टी ने BSE सेंसेक्स और NIFTY50 के सोमवार को सपाट शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 6:58 बजे थोड़ी उछाल के साथ कारोबार करते हुए 78 अंक या 0.31% चढ़कर 25,263 पर कारोबार कर रहा था। आज (सोमवार, 7 अक्टूबर को) कई कंपनियों के शेयर अलग-अलग कॉर्पोरेट एक्शन और अलग-अलग खबरों को लेकर फोकस में रहेंगी।

आज किन शेयर पर रहेगी नजर।

Stocks To Watch 7 October: बीते कारोबारी दिन शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद गिरावट के साथ लगातार पांचवें कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। बंद होने पर बीएसई का सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 81,688.45 पर जबकि एनएसई का निफ्टी 235.50 अंक या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 25,014.60 पर था।

ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में पर बाजार की नजर रहेगी चलिए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 7 October, 2024 Monday

टाइटन (Titan)

टाइटन कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल लगभग 25% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने 75 स्टोर जोड़े, जिससे टाइटन के कुल संयुक्त खुदरा नेटवर्क की उपस्थिति 3,171 स्टोर तक पहुँच गई। घरेलू आभूषण परिचालन में साल-दर-साल 25% की बढ़ोतरी देखी गई।

End Of Feed