Stocks To Watch 8 November: टाटा मोटर्स, SBI, ओला इलेक्ट्रिक से लेकर इंडियन होटल्स तक, आज इन शेयरों पर दिखेगी हलचल

Stocks To Watch 8 November: GIFT Nifty ने भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 के शुक्रवार को उछाल के साथ पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 7:24 बजे बढ़त के साथ 14.50 अंक या 0.06% चढ़कर 24,293.00 पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में, एसबीआई , टाटा मोटर्स , ओला इलेक्ट्रिक , वेदांता , इंडियन होटल्स के शेयर विभिन्न समाचार घटनाक्रमों और दूसरी तिमाही के नतीजों के कारण फोकस में रहेंगे।

कई शेयरों पर आज रहेगा फोकस।

Important Stocks Today, Stocks To Watch 8 November: इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार (7 नवंबर) को सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 प्रतिशत की बंपर उछाल के साथ 79,541.79 के स्तर पर जबकि निफ्टी 50 284.70 अंक या 1.16 प्रतिशत गिरकर 24,199.35 पर रहा। ऐसे में कई कंपनियों के शेयर अलग-अलग कॉर्पोरेट एक्शन और अलग-अलग खबरों को लेकर फोकस में रहेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है और किन स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी, आइए जानते हैं...

एनएचपीसी

एनएचपीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 41% की गिरावट के साथ 909 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1546 करोड़ रुपये था।

कोचीन शिपयार्ड

कोचीन शिपयार्ड ने दूसरी तिमाही में 189 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। परिचालन से राजस्व 1143 करोड़ रुपये रहा। एबी फैशन एबी फैशन ने सितंबर तिमाही में 215 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। परिचालन से राजस्व 3,644 करोड़ रुपये रहा।

End Of Feed