Stocks To Watch 8 October: BEL, टाटा मोटर्स और HDFC Bank समेत इन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल, चेक करें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch 8 October: एचडीएफसी बैंक अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 192 करोड़ रुपये की कैश डील में वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट को बेचने पर सहमत है।
BEL, टाटा मोटर्स और HDFC Bank पर रखें नजर
- कई शेयरों पर रहेगा फोकस
- लिस्ट में HDFC Bank शामिल
- HEG पर भी रखें नजर
Stocks To Watch 8 October: कई दिन से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई। कल सेंसेक्स 638.45 अंक या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,050 पर रहा और निफ्टी 218.80 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,795.8 पर बंद हुआ। वहीं आज मंगलवार को SGX Nifty भी गिरावट का संकेत दे रहा है। करीब पौने 8 बजे ये 62 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24886 पर है। इस बीच आज अलग-अलग सेक्टर्स के किन शेयरों में पर निवेशकों की नजर रह सकती है, आइए जानते हैं...
ये भी पढ़ें -
Stocks In Focus Today 8 October, 2024 Monday
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 192 करोड़ रुपये की कैश डील में वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट को बेचने पर सहमत है।
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)
बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर में, बजाज आलियांज जीआईसी ने 1,689 करोड़ रुपये के अंडरराइट प्रीमियम की जानकारी दी, जिसमें ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम सितंबर 2024 तक वर्ष के लिए 10,557.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टाटा मोटर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी जगुआर लैंड रोवर लिमिटेड (यूके) ने घोषणा की है कि उसे वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में प्रोडक्शन और होलसेल बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। टाटा मोटर्स द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जेएलआर की रिटेल सेल्स, जिसमें चेरी जगुआर लैंड रोवर चाइना ज्वाइंट वेंचर शामिल है, तिमाही के दौरान साल-दर-साल 3% घटकर 103,108 इकाई रह गई।
इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International)
एपेक्स बिल्डसिस लिमिटेड ने रायबरेली प्रोजेक्ट से संबंधित विवादों के मामले में इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ 38.71 करोड़ रुपये का दावा दायर किया है। प्राइमरी इश्यूज में लिक्लिडेटेड डैमेजेस, प्राइस वेरिएशन क्लॉज और ओवरहेड शुल्क के लिए कटौती शामिल है।
बीईएल (BEL)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसे 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में शेल्टर, एयर कमांड और कंट्रोल सिस्टम नोड्स के लिए वार्षिक रखरखाव कॉन्ट्रैक्ट, गन सिस्टम के लिए अपग्रेड स्पेयर, साथ ही रडार और कम्युनिकेशन सिस्टम के लिए स्पेयर शामिल हैं। इसके साथ ही बीईएल के पास 7689 करोड़ रु के ऑर्डर हो गए हैं।
एचईजी (HEG)
HEG लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि इसने 248.62 करोड़ रुपये में ग्राफटेक इंटरनेशनल लिमिटेड में 8.23% हिस्सेदारी खरीद ली।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited