Stocks To Watch 8 October: BEL, टाटा मोटर्स और HDFC Bank समेत इन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल, चेक करें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 8 October: एचडीएफसी बैंक अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 192 करोड़ रुपये की कैश डील में वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट को बेचने पर सहमत है।

BEL, टाटा मोटर्स और HDFC Bank पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • कई शेयरों पर रहेगा फोकस
  • लिस्ट में HDFC Bank शामिल
  • HEG पर भी रखें नजर

Stocks To Watch 8 October: कई दिन से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई। कल सेंसेक्स 638.45 अंक या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,050 पर रहा और निफ्टी 218.80 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,795.8 पर बंद हुआ। वहीं आज मंगलवार को SGX Nifty भी गिरावट का संकेत दे रहा है। करीब पौने 8 बजे ये 62 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24886 पर है। इस बीच आज अलग-अलग सेक्टर्स के किन शेयरों में पर निवेशकों की नजर रह सकती है, आइए जानते हैं...

ये भी पढ़ें -

Stocks In Focus Today 8 October, 2024 Monday

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 192 करोड़ रुपये की कैश डील में वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट को बेचने पर सहमत है।

End Of Feed