Stocks To Watch 9 October: RBI की MPC बैठक के नतीजों के बीच एयरटेल, इंफोसिस और IRFC समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 9 October: भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एनटीपीसी लिमिटेड के लिए 700 करोड़ रुपये में 20 रेक की फाइनेंसिंग को मंजूरी दी। रेल मंत्रालय के तहत जनरल पर्पस वैगन इंवेस्टमेंट योजना के तहत 20 रेक खरीदे गए थे।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर

मुख्य बातें
  • कई शेयर रहेंगे फोकस में
  • एयरटेल-इंफोसिस के नाम शामिल
  • RBI की MPC बैठक के नतीजे आज

Stocks To Watch 9 October: लगातार 6 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ कर भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 8 अक्टूबर को मजबूत हुआ। कल निफ्टी 25,000 के ऊपर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 81,634.81 पर बंद हुआ और निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 25,013.20 पर बंद हुआ। इस बीच आज अलग-अलग सेक्टर्स के किन शेयरों में पर निवेशकों की नजर रह सकती है, आइए जानते हैं...
ये भी पढ़ें -

Stocks In Focus Today 9 October, 2024 Monday

भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

टाटा प्ले को खरीदने की रिपोर्ट पर एयरटेल ने कहा है कि कंपनी बिजनेसों से गठबंधन करने और खरीदारी के अवसरों का लगातार मूल्यांकन करती है। हालाँकि, इस समय ऐसी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं है जिसे पेश करने की आवश्यकता हो।
End Of Feed