Stocks To Watch, Hot Stocks Today: जोमैटो, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान जिंक समेत आज इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें लिस्ट

Stocks To Watch Today 20 August 2024: अलीबाबा ग्रुप की एक यूनिट एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ब्लॉक डील के जरिए जोमैटो में 1.54% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिसकी वैल्यू 408 मिलियन डॉलर है। फ्लोर प्राइस 251.68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जून 2024 तक एंटफिन के पास ज़ोमैटो में 4.3% हिस्सेदारी थी।

Stocks To Watch Today 20 August 2024

जोमैटो, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान जिंक

मुख्य बातें
  • कई शेयर रहेंगे फोकस में
  • जोमैटो और एचसीएल टेक लिस्ट में शामिल
  • हिंदुस्तान जिंक में घटी वेदांता की हिस्सेदारी

Stocks To Watch Today 20 August 2024: सोमवार को शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ। कल बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 80,724.40 अंक तक ऊपर गया और नीचे 80,332.65 अंक तक फिसला। मगर निफ्टी मजबूत हुआ। निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 24,572.65 पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में कई शेयर फोकस में रहेंगे। अलग-अलग घोषणाओं और खबरों के कारण इन शेयरों पर नजर रखें। आगे देखें इन शेयरों की लिस्ट।

ये भी पढ़ें -

Reliance Industries: रिलायंस देगी डिविडेंड, 19 अगस्त है एक्स-डिविडेंड डेट, जानें खाते में कब आएगा पैसा

जोमैटो

अलीबाबा ग्रुप की एक यूनिट एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ब्लॉक डील के जरिए जोमैटो में 1.54% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिसकी वैल्यू 408 मिलियन डॉलर है। फ्लोर प्राइस 251.68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जून 2024 तक एंटफिन के पास ज़ोमैटो में 4.3% हिस्सेदारी थी।

पॉली मेडिक्योर

कंपनी ने 19 अगस्त को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोल दिया है, जिसमें फ्लोर प्राइस 1,880.69 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू का साइज 1,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज

बोर्ड ने शिव वालिया को आईटी कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है। उनका रोल 6 सितंबर से शुरू होगा।

बजाज ऑटो

ऑटोमोबाइल कंपनी ने इंडेक्सेशन लाभ वापस लेने और टैक्स रेट में बदलाव के कारण Q2FY25 में निवेश आय पर बनाए गए स्थगित कर पर 211 करोड़ रुपये का प्रोविजन बनाया है।

हिंदुस्तान जिंक

वेदांता ने कहा है कि 6,36,05,891 इक्विटी शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव के बाद उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी घटकर 63.42% रह गई है।

इंडसइंड बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक को म्यूचुअल फंड के बिजनेस को शुरू करने के लिए एक सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

हाई-टेक पाइप्स

कंपनी को एक या अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी), एक और पब्लिक इश्यू, एक राइट्स इश्यू या किसी अन्य स्वीकार्य तरीके से 600 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के लिए निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अर्दिसिया ने बैंक में 0.88% इक्विटी हिस्सेदारी 41.11 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गई है, जो आज चर्चा में रह सकते हैं। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited