Stocks To Watch, Hot Stocks Today: जोमैटो, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान जिंक समेत आज इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें लिस्ट

Stocks To Watch Today 20 August 2024: अलीबाबा ग्रुप की एक यूनिट एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ब्लॉक डील के जरिए जोमैटो में 1.54% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिसकी वैल्यू 408 मिलियन डॉलर है। फ्लोर प्राइस 251.68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जून 2024 तक एंटफिन के पास ज़ोमैटो में 4.3% हिस्सेदारी थी।

जोमैटो, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान जिंक

मुख्य बातें
  • कई शेयर रहेंगे फोकस में
  • जोमैटो और एचसीएल टेक लिस्ट में शामिल
  • हिंदुस्तान जिंक में घटी वेदांता की हिस्सेदारी

Stocks To Watch Today 20 August 2024: सोमवार को शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ। कल बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 80,724.40 अंक तक ऊपर गया और नीचे 80,332.65 अंक तक फिसला। मगर निफ्टी मजबूत हुआ। निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 24,572.65 पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में कई शेयर फोकस में रहेंगे। अलग-अलग घोषणाओं और खबरों के कारण इन शेयरों पर नजर रखें। आगे देखें इन शेयरों की लिस्ट।

ये भी पढ़ें -

जोमैटो

अलीबाबा ग्रुप की एक यूनिट एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ब्लॉक डील के जरिए जोमैटो में 1.54% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिसकी वैल्यू 408 मिलियन डॉलर है। फ्लोर प्राइस 251.68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जून 2024 तक एंटफिन के पास ज़ोमैटो में 4.3% हिस्सेदारी थी।

End Of Feed