Today Stocks To Watch: शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की उम्मीद, SBI-Infosys समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks To Watch Today: SBI ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 11 जून को बैठक करेगा, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान यूएस डॉलर या किसी अन्य प्रमुख विदेशी मुद्रा के जरिए 3 अरब डॉलर जुटाने पर विचार किया जाएगा।

शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की उम्मीद

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद
  • कई शेयरों पर आज रहेगा फोकस
  • लिस्ट में एसबीआई और इंफोसिस भी शामिल

Stocks To Watch Today: गुरुवार को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हो सकती है। करीब 8 बजे SGX Nifty 84 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 24453 पर है। वहीं बुधवार को अमेरिकी शेयर भी बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 45.71 अंक या 0.9% की बढ़त के साथ 5,421.03 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 264.89 अंक या 1.5% बढ़कर 17,608.44 पर बंद हुआ। मगर बुधवार के सत्र में डॉव 35.21 अंक या 0.1% से कम की गिरावट के साथ 38,712.21 पर बंद हुआ। इस बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कई शेयर फोकस में रहेंगे।
ये भी पढ़ें -

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स फाइनेंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने NCLT व्यवस्था के जरिए टाटा मोटर फाइनेंस के टाटा कैपिटल के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। विलय योजना के अनुसार, टाटा कैपिटल अपने इक्विटी शेयर टाटा मोटर फाइनेंस के शेयरधारकों को जारी करेगी, जिसके नतीजे में टाटा मोटर्स के पास विलय की गई यूनिट में 4.7% हिस्सेदारी होगी।
End Of Feed