Stocks To Watch 03 October: BSE, मारुति, डाबर और HDFC Bank इन स्टॉक्स पर आज रहेगी नजर, देख लें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: बीएसई, एंजेल वन, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और 5 पैसा पर फोकस रहेगा क्योंकि सेबी ने इंडेक्स डेरिवेटिव के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइज को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया है। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स को अधिक मार्जिन लगाने की आवश्यकता होगी, जो बड़ी लीवरेज्ड पोजीशन लेने की उनकी क्षमता को सीमित कर सकता है।

इन स्टॉक्स पर आज रहेगी नजर

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में आ सकती है गिरावट
  • एसजीएक्स निफ्टी में कमजोरी
  • चर्चा में रहेंगे कई शेयर

Important Stocks Today: ईरान के इजराइल पर हमले के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर कमजोरी के साथ खुल सकता है। दरअसल SGX Nifty शेयर बाजार में निगेटिव शुरुआत के संकेत दे रहा है। भारतीय समय के अनुसार सुबह पौने 8 बजे SGX Nifty 322.5 अंक या 1.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 25707.5 पर है। इस बीच अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रह सकते हैं। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

BSE, Angel One, IIFL Securities और 5 Paisa

बीएसई, एंजेल वन, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और 5 पैसा पर फोकस रहेगा क्योंकि सेबी ने इंडेक्स डेरिवेटिव के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइज को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया है। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स को अधिक मार्जिन लगाने की आवश्यकता होगी, जो बड़ी लीवरेज्ड पोजीशन लेने की उनकी क्षमता को सीमित कर सकता है।

End Of Feed