Stocks To Watch: अडानी एंटरप्राइजेज, जीएमआर एयरपोर्ट्स और पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन समेत चर्चा में रहेंगे ये शेयर, देखें लिस्ट
Stocks To Watch 19 August: अडानी एंटरप्राइजेज की मैनेजमेंट समिति ने 400 करोड़ रुपये तक की राशि के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू को मंजूरी दे दी है, जिसमें 400 करोड़ रुपये तक के ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प भी शामिल है, जो कुल मिलाकर 800 करोड़ रुपये तक है।
आज चर्चा में रहेंगे ये शेयर
- आज कई शेयर रहेंगे फोकस में
- अडानी एंटरप्राइजेज भी शामिल
- जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रखें नजर
Stocks To Watch 19 August: सोमवार 19 अगस्त को शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी दिख रही है। साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 104.5 अंक चढ़कर 80,541.32 पर है, जबकि निफ्टी 43 अंक मजबूत होकर 24,584.20 पर है। आज अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रहेंगे। इनमें कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल और पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 7 IPO, पैसा रखें तैयार, 19 अगस्त से कर सकेंगे निवेश
कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स
खिरोदा चंद्र जेना ने 17 अगस्त से कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर
जुलाई में सभी हवाई अड्डों पर यात्री यातायात में सालाना आधार पर 7.7% की वृद्धि हुई और यह 1.06 करोड़ हो गया, जिसमें घरेलू यात्री यातायात में 7.1% और अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात में 9.3% की वृद्धि हुई। विमानों की आवाजाही सालाना आधार पर 6% और मासिक आधार पर 2% बढ़कर 68,755 हो गई।
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल
इसकी सब्सिडियरी कंपनी संवर्धन मदरसन इनोवेटिव सॉल्यूशंस ने सोजित्ज़ कॉर्पोरेशन से मदरसन ऑटो सॉल्यूशंस में 34% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके बाद, मदरसन ऑटो सॉल्यूशंस कंपनी की इनडायरेक्ट सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।
पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन
बोर्ड ने प्रणय कोठारी को होलटाइम डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है और उन्हें 7 सितंबर से तीन वर्ष के लिए कंपनी का एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर नॉमिनेट किया है।
अडानी एंटरप्राइजेज
कंपनी की मैनेजमेंट कमिटी ने 400 करोड़ रुपये तक की राशि के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू को मंजूरी दे दी है, जिसमें 400 करोड़ रुपये तक के ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प भी शामिल है, जो कुल मिलाकर 800 करोड़ रुपये तक है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गई है, जो अलग-अलग खबरों के कारण आज फोकस में रहेंगे। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited