Stocks To Watch 28 Nov 2024: वेदांता, HDFC बैंक, अडानी ग्रुप, गोदरेज प्रॉपर्टीज समेत इन शेयरों पर रखें नजर, कौन करेगा कमाल!

Stocks to watch on 28 November 2024: GIFT निफ्टी 7 अंक या 0.03% बढ़कर 24,305 पर कारोबार कर रहा था, जो घरेलू सूचकांकों के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत है। आज के दिन इन स्टॉक्स पर नजर रहेगी। बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे।

Stocks in Focus today: आज इन शेयरों पर रखें नजर (तस्वीर-Canva)

Stocks to watch on 28 November 2024 : GIFT निफ्टी ने संकेत दिया कि भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 गुरुवार को सुस्त शुरुआत देख सकते हैं। आज ट्रेड में प्रमुख स्टॉक का क्या हाल रह सकता है उस पर नजर डालते हैं। GIFT निफ्टी ने सुस्त कारोबार किया क्योंकि सूचकांक 7 अंक या 0.03% बढ़कर 24,305 पर कारोबार कर रहा था, जो गुरुवार को घरेलू सूचकांक NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत देता है। इससे पहले बुधवार को NSE निफ्टी 50 ने सत्र को 80 अंक या 0.33% बढ़कर 24,275 पर बंद किया, जबकि BSE सेंसेक्स 230 अंक या 0.29% बढ़कर 80,234 पर बंद हुआ। आइए जानते हैं आज किस कंपनी का शेयर बेहतर कर सकता है।

Stocks to watch on 28 November 2024: जानिए किन शयेरों पर रहेगी नजर

अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)

अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को हाल ही में चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अमेरिका द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद BSE और NSE पर अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपायों (एएसएम चरण-1) के पहले चरण के तहत रखा गया है।

बैंक ऑफ इंडिया (BoI)

सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने बुधवार को 7.41 प्रतिशत की कूपन दर पर 10 वर्षीय इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये जुटाए।

End Of Feed