Stocks To Watch: सुजलॉन, NTPC, इंफोसिस और टाटा टेक समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch 29 October: जेटीएल इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 नवंबर को कंपनी के 1 इक्विटी शेयर के सब-डिविजन के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।
किन शेयरों पर रहेगी नजर
- फोकस में रहेंगे कई शेयर
- लिस्ट में एनटपीसी शामिल
- इंफोसिस पर भी रखें नजर
Stocks To Watch 29 October: लगातार 5 दिन गिरने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में तेजी आई। कल शेयर बाजार में सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 80,005.04 पर बंद हुआ और निफ्टी 158.40 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 24,339.20 पर रहा। इस बीच अलग-अलग खबरों या घोषणाओं के कारण मंगलवार को कई शेयर फोकस में रहेंगे। आगे चेक करें इन शेयरों की लिस्ट।
ये भी पढ़ें -
एनटीपीसी (NTPC)
एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)
बोर्ड ने घाटे को रिजर्व के खिलाफ एडजस्ट करने के लिए कैपिटल रिकास्ट को मंजूरी दे दी है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy)
कंपनी की यूनिट ने भारत में पवन टरबाइन ब्लेड बनाने के लिए सैनी रिन्यूएबल के साथ एक तकनीकी लाइसेंसिंग समझौता किया है।
केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies)
तकनीकी कंपनी इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म मंच एमएफ सेंट्रल के लिए सीएएमएस के साथ 50-50 जॉइंट वेंचर बनाएगी।
टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies)
कंपनी ने विमानों के अंदरूनी हिस्सों को फिर से तैयार करने के लिए एयर इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इंफोसिस (Infosys)
कंपनी ने इंफोसिस सिंगापुर के जरिए जर्मनी स्थित ब्लिट्ज 24-893 एसई का अधिग्रहण पूरा किया।
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स (Kalpataru Projects)
रियल एस्टेट कंपनी ने क्यूआईपी के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।
जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries)
जेटीएल इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 नवंबर को कंपनी के 1 इक्विटी शेयर के सब-डिविजन के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects)
रियल एस्टेट कंपनी ने 2.68 मिलियन वर्ग फीट हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 462 करोड़ रुपये में 17.45 एकड़ जमीन खरीदी है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)
टेक कंपनी ने वॉशिंग मशीन और संबंधित घटकों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए सेलेकॉर गैजेट्स के साथ एक समझौता किया है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited