Stocks To Watch: सुजलॉन, NTPC, इंफोसिस और टाटा टेक समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 29 October: जेटीएल इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 नवंबर को कंपनी के 1 इक्विटी शेयर के सब-डिविजन के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

किन शेयरों पर रहेगी नजर

मुख्य बातें
  • फोकस में रहेंगे कई शेयर
  • लिस्ट में एनटपीसी शामिल
  • इंफोसिस पर भी रखें नजर

Stocks To Watch 29 October: लगातार 5 दिन गिरने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में तेजी आई। कल शेयर बाजार में सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 80,005.04 पर बंद हुआ और निफ्टी 158.40 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 24,339.20 पर रहा। इस बीच अलग-अलग खबरों या घोषणाओं के कारण मंगलवार को कई शेयर फोकस में रहेंगे। आगे चेक करें इन शेयरों की लिस्ट।

ये भी पढ़ें -

एनटीपीसी (NTPC)

एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

End Of Feed