Stocks To Watch: रिलायंस, HUDCO, NTPC और अडानी एंटरप्राइजेज समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch 30 October: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (हुडको) लिमिटेड की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) या कोर इनकम पिछले साल की तुलना में साल-दर-साल 27% बढ़कर ₹797 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध लाभ साल-दर-साल 52.5% बढ़कर ₹689 करोड़ हो गया।
30 अक्टूबर को इन शेयरों पर रखें नजर
- रिलायंस और HUDCO पर रखें
- NTPC और अडानी एंटरप्राइजेज पर भी फोकस
- और भी कई शेयर रहेंगे चर्चा में
Stocks To Watch 30 October: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती आई। 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी रखा और निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। क्लोजिंग पर सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 80,369.03 पर और निफ्टी 127.60 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,466.80 पर बंद हुआ। बुधवार को कौन-कौन से शेयर चर्चा में रहेंगे, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
एनटीपीसी (NTPC)
एनटीपीसी ग्रीन की बीकानेर प्रोजेक्ट में कंपनी की 32.9 मेगावाट कैपेसिटी 31 अक्टूबर से कमर्शियली चालू हो जाएगी।
हुडको (HUDCO)
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (हुडको) लिमिटेड की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) या कोर इनकम पिछले साल की तुलना में साल-दर-साल 27% बढ़कर ₹797 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध लाभ साल-दर-साल 52.5% बढ़कर ₹689 करोड़ हो गया।
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी ने मंगलवार, 29 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी की इनकम पिछले साल की तुलना में 15.7% बढ़कर ₹22,608 करोड़ हो गई। तिमाही के लिए प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के ₹228 करोड़ से बढ़कर ₹1,741 करोड़ हो गया।
एसबीआई कार्ड (SBI Card)
क्रेडिट कार्ड फर्म ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ₹404.42 करोड़ का प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹602.98 करोड़ से 32.9% कम है। प्रॉफिट में गिरावट के बावजूद, कंपनी ने कुल इनकम में साल-दर-साल (YoY) 8.2% की ग्रोथ देखी, जो एक साल पहले ₹4,087 करोड़ से बढ़कर ₹4,421 करोड़ हो गया।
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DFPCL)
कंपनी ने दूसरी तिमाही के मुनाफे में तीन गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो इसके सभी बिजनेस सेगमेंट में मजबूत सेल्स ग्रोथ के कारण ₹214.07 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसका प्रॉफिट ₹63.45 करोड़ रहा था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने प्रमुख सोडियम-आयन बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनी फैराडियन लिमिटेड में लगभग 8% की शेष इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited