Stocks To Watch on June 20: खबरों के दम पर आज BHEL, Indus Tower, Som Distilleries जैसे शेयरों में होगी हलचल! देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 20 June 2024: बुधवार को रिकॉर्ड तेजी पर पहुंचने के बाद में स्टॉक मार्केट मिलेजुले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 0.18% गिरकर 23,516 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.05% बढ़कर 77,338 पर बंद हुआ था। हलचल भरे बाजार में आज यानी गुरुवार को किन शेयरों पर फोकस रहेगा हम यहां उसके बारे में बता रहे हैं।

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर।

Stocks To Watch 20 June 2024: बुधवार को रिकॉर्ड तेजी पर पहुंचने के बाद में स्टॉक मार्केट मिलेजुले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 0.18% गिरकर 23,516 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.05% बढ़कर 77,338 पर बंद हुआ था। हलचल भरे बाजार में आज किन शेयरों पर फोकस रहेगा हम यहां उसके बारे में बता रहे हैं।

Stocks To Watch on June 20, 2024

Som Distilleries and Breweries (सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रूअरीज)

मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को रायसेन जिले में स्थित सोम डिस्टिलरीज की इकाई से बाल मजदूरों को छुड़ाए जाने के बाद कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कंपनी की मध्य प्रदेश डिस्टिलरी से करीब 19 लड़कियों और 39 लड़कों को बचाया।

Sapphire Foods India (सफायर फूड्स इंडिया)

केएफसी और पिज्जा हट चलाने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया के अनुसार, कंपनी के इक्विटी शेयरों के स्प्लिट को निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। प्रत्येक इक्विटी शेयर, जिसका अंकित मूल्य 10 रुपये था, को पांच इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने का निर्णय लिया गया, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 2 रुपये होगा। एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यह कार्रवाई अपकमिंग 15वीं एनुअल आम बैठक (AGM) में शेयरधारक की मंजूरी पर निर्भर है।

End Of Feed