Stocks To Watch Today: आज इन 8 शेयरों पर रहेगी नजर! Adani-Ola-Zomato समेत कई स्टॉक्स पर आई बड़ी खबरें, दिखेगा असर
Stocks To Watch Today, On 21st March : शेयर बाजार में पिछले चार दिनों की तेजी के बाद, आज यानी 21 मार्च को PFC, Adani, ONGC, Ola Electric, Asian Paints, Hindalco, Zomato और अन्य कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर बनी रहेगी। कई कंपनियों ने बड़े फैसले लिए हैं, जिससे उनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

इन शेयरों में रहेगी हलचल!
- Adani का बड़ा अधिग्रहण: Emaar India को $1.5 बिलियन में खरीदने की तैयारी
- Ola Electric पर जांच: ARAI करेगा बिक्री आंकड़ों और रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की जांच
- Zomato का नया नाम: अब "Eternal Limited" के नाम से जानी जाएगी कंपनी
Stocks To Watch Today, On 21st March : पिछले चार दिनों में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 3% से अधिक बढ़कर निवेशकों की संपत्ति में ₹17.43 लाख करोड़ का इजाफा कर चुका है। गुरुवार को सेंसेक्स 899.01 अंक या 1.19% की बढ़त के साथ 76,348.06 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 1,007.2 अंक चढ़कर 76,456.25 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
आज, 21 मार्च को, कई प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी, जिनमें PFC, अडानी ग्रुप, ONGC, Ola Electric, एशियन पेंट्स, हिंदाल्को, Zomato, HUL और इंडियन बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं।
1. PFC ने 'मुंद्रा I ट्रांसमिशन' SPV को अडानी एनर्जी को सौंपा
PFC की सहायक कंपनी PFC कंसल्टिंग ने 'मुंद्रा I ट्रांसमिशन लिमिटेड' को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर कर दिया है। यह ट्रांसमिशन सिस्टम गुजरात के मुंद्रा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया निर्माण की संभावनाओं के लिए विकसित किया गया था।
2. IREDA ने ₹1,247 करोड़ जुटाए
सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने पहली बार परपेचुअल बॉन्ड्स जारी कर ₹1,247 करोड़ जुटाए हैं।
3. PTC इंडिया ने ONGC ग्रीन को बेची अपनी हिस्सेदारी
PTC इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने PTC एनर्जी में अपनी पूरी हिस्सेदारी ONGC ग्रीन को बेच दी है। इस डील के तहत PTC इंडिया को अंतिम ₹254 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।
4. अडानी ग्रुप $1.5 बिलियन में खरीदेगा EMAAR इंडिया
गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप, रियल एस्टेट कंपनी EMAAR इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए $1.4-1.5 बिलियन (लगभग ₹12,500 करोड़) की डील के अंतिम चरण में है। इस सौदे के जरिए अडानी ग्रुप अपने प्रॉपर्टी कारोबार को और विस्तार देना चाहता है।
5. Ola Electric की बिक्री के आंकड़ों की जांच करेगी ARAI
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) को केंद्र सरकार ने Ola Electric की बिक्री के आंकड़ों और वाहन रजिस्ट्रेशन के बीच असंगति की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, ग्राहकों की ओर से आई शिकायतों की भी जांच की जाएगी। ARAI को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
6. Zomato का नाम बदला, अब 'Eternal Limited'
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपना नाम बदलकर "Eternal Limited" कर लिया है। कंपनी को 20 मार्च से यह नाम MCA (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय) से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है।
7. हिंडाल्को का ₹45,000 करोड़ का बड़ा निवेश
अडानी बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को ने एल्यूमिनियम, कॉपर और स्पेशलिटी एल्युमिना कारोबार में ₹45,000 करोड़ निवेश करने की योजना बनाई है।
8. Hero MotoCorp ने Euler Motors में 32.5% हिस्सेदारी खरीदी
हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार में एंट्री लेते हुए Euler Motors में ₹525 करोड़ की लागत से 32.5% हिस्सेदारी खरीदी है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ कंपनियों की वैल्यू में इजाफा, TCS बनी सबसे बड़ी गेनर

Akshaya Tritiya: मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट, सोने-चांदी के FREE सिक्के, जानें इस अक्षय तृतीया पर तनिष्क, मालाबार और रिलायंस ज्वैल्स क्या-क्या दे रहे ऑफर

Gold Prediction: Gold खरीदने में न करें जल्दी ! अभी करें इंतजार, एक्सपर्ट्स का अनुमान, '2025 में औंधे मुंह गिरेंगे दाम'

India-Pakistan Trade: भारत से व्यापार बंद होने के बावजूद कैसे पाकिस्तान से 10 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा ! पड़ोसी को कहां से मिल रहे भारतीय सामान?

IT stocks to watch: सोमवार को इन IT शेयरों पर रखें नजर, तेजी के संकेत! जानिए एक्सपर्ट की टॉप पिक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited