Stocks To Watch Today: आज इन 8 शेयरों पर रहेगी नजर! Adani-Ola-Zomato समेत कई स्टॉक्स पर आई बड़ी खबरें, दिखेगा असर

Stocks To Watch Today, On 21st March : शेयर बाजार में पिछले चार दिनों की तेजी के बाद, आज यानी 21 मार्च को PFC, Adani, ONGC, Ola Electric, Asian Paints, Hindalco, Zomato और अन्य कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर बनी रहेगी। कई कंपनियों ने बड़े फैसले लिए हैं, जिससे उनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

इन शेयरों में रहेगी हलचल!

मुख्य बातें
  • Adani का बड़ा अधिग्रहण: Emaar India को $1.5 बिलियन में खरीदने की तैयारी
  • Ola Electric पर जांच: ARAI करेगा बिक्री आंकड़ों और रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की जांच
  • Zomato का नया नाम: अब "Eternal Limited" के नाम से जानी जाएगी कंपनी

Stocks To Watch Today, On 21st March : पिछले चार दिनों में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 3% से अधिक बढ़कर निवेशकों की संपत्ति में ₹17.43 लाख करोड़ का इजाफा कर चुका है। गुरुवार को सेंसेक्स 899.01 अंक या 1.19% की बढ़त के साथ 76,348.06 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 1,007.2 अंक चढ़कर 76,456.25 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।

आज, 21 मार्च को, कई प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी, जिनमें PFC, अडानी ग्रुप, ONGC, Ola Electric, एशियन पेंट्स, हिंदाल्को, Zomato, HUL और इंडियन बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं।

1. PFC ने 'मुंद्रा I ट्रांसमिशन' SPV को अडानी एनर्जी को सौंपा

PFC की सहायक कंपनी PFC कंसल्टिंग ने 'मुंद्रा I ट्रांसमिशन लिमिटेड' को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर कर दिया है। यह ट्रांसमिशन सिस्टम गुजरात के मुंद्रा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया निर्माण की संभावनाओं के लिए विकसित किया गया था।

End Of Feed