Stocks To Watch, Hot Stocks Today: जोमैटो, पेटीएम, टाटा मोटर्स और पारस डिफेंस समेत चर्चा में रहेंगे ये शेयर, चेक करें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch Today 22 August 2024: पेटीएम ने ऐलान किया है कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कम सैलरी लेने का विकल्प चुना है। इससे Non-Executive Independent Directors का वार्षिक वेतन 1.65-2.07 करोड़ रुपये से घटकर 48 लाख रुपये रह जाएगा।

Stocks To Watch Today 22 August 2024

जोमैटो, पेटीएम, टाटा मोटर्स और पारस डिफेंस पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • जोमैटो-पेटीएम में हुई डील
  • जेन टेक्नोलॉजीज लाई क्यूआईपी
  • 1 प्रमोटर बेचेगा अल्केम लैबोरेटरीज में हिस्सेदारी
Stocks To Watch Today 22 August 2024: 21 अगस्त को अस्थिर यानी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 102.44 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 80,905.30 पर और निफ्टी 71.37 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,770.20 पर बंद हुआ। गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। करीब 8 बजे ये 37.5 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24859 पर है। इस बीच कई शेयर आज फोकस में रहेंगे। आगे जानिए इन शेयरों की लिस्ट।
ये भी पढ़ें -

जोमैटो

जोमैटो पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को 2,048 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इस लेन-देन में एक ट्रांजिशन सर्विस समझौता शामिल है, जो टिकटिंग बिजनेस को पेटीएम ऐप पर 12 महीने तक ऑपरेट जारी रखने की अनुमति देता है।

पेटीएम

पेटीएम ने ऐलान किया है कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कम सैलरी लेने का विकल्प चुना है। इससे Non-Executive Independent Directors का वार्षिक वेतन 1.65-2.07 करोड़ रुपये से घटकर 48 लाख रुपये रह जाएगा।

टाटा मोटर्स

एसईएस ईएसजी रिसर्च ने वित्त वर्ष 24 से जुड़े डेटा के आधार पर टाटा मोटर्स को 78.8 (ग्रेड बी+) का ईएसजी स्कोर (एडजस्टेड) दिया है।

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज

ग्लोबल इंजीनियरिंग और आरएंडडी फर्म ने ग्राहकों को इनोवेटिव बिजनेस मॉडल देने के लिए थेल्स के साथ सहयोग किया है। इस रणनीतिक सहयोग के तहत, एलएंडटी टेक्नोलॉजी फ्लेक्सिबल लाइसेंसिंग ऑप्शंस के साथ ग्राहकों को अपने सॉफ्टवेयर को मोनेटाइज करने में मदद करने के लिए थेल्स सेंटिनल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करेगी।

जेन टेक्नोलॉजीज

कंपनी ने 21 अगस्त को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) खोला है, जिसमें फ्लोर प्राइस 1,685.18 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। QIP इश्यू का आकार लगभग 800 करोड़ रुपये हो सकता है, जिसे 1,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने कंपनी को कई वस्तुओं की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक इंडस्ट्रियल उपक्रम स्थापित करने के लिए औद्योगिक लाइसेंस प्रदान किया है।

अल्केम लैबोरेटरीज

एक प्रमोटर ब्लॉक डील के माध्यम से फार्मा कंपनी में 0.7% हिस्सेदारी बेच सकता है। फ्लोर प्राइस 5,616 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किए जाने की संभावना है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गई है, जो आज चर्चा में रह सकते हैं। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited