Stocks to Watch: वेदांता, डॉ रेड्डीज समेत इन शेयरों पर आज रहेगी नजर, यहां देखे पूरी लिस्ट
Hot Stocks Today: आज अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रहेंगे। इनमें डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, वेदांता, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और साउथ इंडियन बैंक शामिल हैं।
आज किन शेयरों पर रखें नजर
- कई शेयर रहेंगे चर्चा में
- वेदांता करेगी डिविडेंड पर चर्चा
- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ला रही राइट्स इश्यू
Stocks to Watch Today 24 July: मंगलवार को बजट वाले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आ गई थी। मगर बाद में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 80,429.04 पर और निफ्टी 30.30 अंक या 0.12 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 24,479.00 पर बंद हुआ। बाकी आज के कारोबार में अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रहेंगे। इनमें डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज, वेदांता, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, साउथ इंडियन बैंक और बाजेल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज
फार्मा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 जुलाई को होगी, जिसमें अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयरों सहित मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन पर विचार किया जाएगा।
वेदांता
कंपनी 26 जुलाई को अपनी बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर दूसरे डिविडेंड, यदि कोई हो, पर विचार करेगी।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
एफएमसीजी कंपनी ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। राइट्स इश्यू में शेयरों की कीमत 818 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। राइट्स इश्यू 5 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त को बंद होगा।
बाजेल प्रोजेक्ट्स
कंपनी को पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ट्रांसमिशन लाइन पैकेज के लिए वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के लिए 586.28 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं।
साउथ इंडियन बैंक
बैंक ने कहा कि इसका बोर्ड 30 जुलाई को बैठक करेगा, जिसमें एफपीओ आ किसी अन्य तरीके से इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा।
टीटागढ़ रेल सिस्टम
कंपनी ने ट्रैक्शन कन्वर्टर्स का निर्यात शुरू कर दिया है। 8 कन्वर्टर्स का पहला बैच 19 जुलाई को इटली के टीटागढ़ फायरमा एसपीए (टीटागढ़ फायरमा) को भेजा गया। यह निर्यात टीटागढ़ फायरमा से टीटागढ़ रेल को मिले 7.18 मिलियन यूरो (65 करोड़ रुपये) के ऑर्डर का हिस्सा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गयी है, जो खबरों के कारण आज चर्चा में रह सकते हैं। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited