Stocks To Watch 24 September: Fedral Bank, Tata Power सहित इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस! यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 24 September: बीते कारोबारी दिन सोमवार (23 सितंबर) को भारतीय इक्विटी इंडेक्स एनएसई निफ्टी 50 सत्र 148 अंक या 0.57% बढ़कर 25,939 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 384 अंक या 0.45% बढ़कर 84,928.61 पर बंद हुआ था। GIFT Nifty सुबह के 6:53 बजे 48 अंक या 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 26,007 पर कारोबार कर रहा था जो सोमवार को घरेलू सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत देता है। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है आइए जानते हैं...

Stocks To Watch Today

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Important Stocks Today; Stocks Radar: आज (मंगलवार, 24 सितंबर को) कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड, बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट को लेकर एक्स-डेट/रिकॉर्ड-डेट के रूप में ट्रेड करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाज़ार की नज़र रहेगी आइए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 24 September, 2024 Tuesday

टाटा पावर (TATA Power)

कंपनी को अपने सेल्फ-रीजेनरेटिंग ट्रांसफॉर्मर ब्रीदर के लिए 20 साल का पेटेंट मिला है, जिसे ट्रांसफॉर्मर को नमी से बचाने और रखरखाव की जरूरतों को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे इसकी उम्र बढ़ जाती है।

हिंदुस्तान जिंक, वेदांता (Hindustan Zinc, Vedanta)

सरकार हिंदुस्तान जिंक में अपनी 29.5 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश पर चर्चा करने के लिए प्रमुख वित्तीय राजधानियों में रोड शो आयोजित कर रही है। हिस्सेदारी बिक्री पर निर्णय इन निवेशक जुड़ावों के बाद होगा।

पावर ग्रिड (Power Grid Corp)

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक प्रमुख अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन परियोजना के लिए टैरिफ-आधारित बोली (टीबीसीबी) के तहत सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। इस परियोजना में गुजरात में खावड़ा पूलिंग स्टेशन 1 (केपीएस1) और खावड़ा पूलिंग स्टेशन 3 (केपीएस3) में डायनेमिक रिएक्टिव सिस्टम की स्थापना के साथ-साथ संबंधित बे का विस्तार शामिल है।

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Prestige Estate Projects)

रियल्टी फर्म ने बेंगलुरु में 'प्रेस्टीज पाइन फॉरेस्ट' परियोजना शुरू की, जिसकी बिक्री क्षमता 1,100 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में चार टावरों में 316 यूनिट्स होंगी।

बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems)

बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स को कोडुंगैयूर में 45 एमएलडी क्षमता वाले तृतीयक उपचार रिवर्स ऑस्मोसिस (टीटीआरओ) संयंत्र के लिए डिजाइन, निर्माण और संचालन (डीबीओ) परियोजना के संबंध में चेन्नई मेट्रोपॉलिटन जल सप्लाई और सीवेज बोर्ड से अनुबंध समाप्ति का नोटिस मिला।

एस्ट्राजेनेका फार्मा (AstraZeneca Pharma)

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया को भारत में अतिरिक्त संकेत के लिए डर्वालुमैब (इम्फिंजी) के आयात और वितरण के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से मंजूरी मिल गई है।

अडानी पावर (Adani Power)

बांग्लादेश में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, अडानी पावर भारत में बिजली बेचने के विकल्प तलाश रही है। कंपनी अभी झारखंड में अपने गोड्डा थर्मल प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई करती है, लेकिन भारतीय ग्रिड से जुड़ने में चुनौतियों का सामना कर रही है। जरूरी 130 किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइन बनाने में समय लगेगा और टेक्नोलॉजी इश्यू के कारण त्वरित कनेक्शन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया।

एनबीसीसी (इंडिया) (NBCC India)

एनबीसीसी की एक सहायक कंपनी को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए 1,261 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है, सरकार के प्रोजेक्ट में तेजी लाने की घोषणा के बाद।

फेडरल बैंक (Fedral Bank)

केवीएस मणियन ने फेडरल बैंक के CEO का पदभार संभाला है। उनकी प्रमुख चुनौतियों में जमा आधार को बढ़ाना और तरलता कवरेज अनुपात (LCR) में सुधार करना शामिल है, खासकर RBI के नए नियमों के बीच जो LCR को प्रभावित कर सकते हैं।

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises)

प्रॉक्सी सलाहकार फर्म इनगवर्न ने बिना किसी वैध कारण के रेलिगेयर एंटरप्राइजेज द्वारा अपनी एजीएम स्थगित करने पर चिंता जताए जाने के बाद, कंपनी के चेयरपर्सन ने रिपोर्ट को हेरफेर करने वाला बताया तथा कंपनी के शासन प्रथाओं का बचाव किया।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited