Stocks To Watch 24 September: Fedral Bank, Tata Power सहित इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस! यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 24 September: बीते कारोबारी दिन सोमवार (23 सितंबर) को भारतीय इक्विटी इंडेक्स एनएसई निफ्टी 50 सत्र 148 अंक या 0.57% बढ़कर 25,939 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 384 अंक या 0.45% बढ़कर 84,928.61 पर बंद हुआ था। GIFT Nifty सुबह के 6:53 बजे 48 अंक या 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 26,007 पर कारोबार कर रहा था जो सोमवार को घरेलू सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत देता है। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है आइए जानते हैं...

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Important Stocks Today; Stocks Radar: आज (मंगलवार, 24 सितंबर को) कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड, बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट को लेकर एक्स-डेट/रिकॉर्ड-डेट के रूप में ट्रेड करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाज़ार की नज़र रहेगी आइए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 24 September, 2024 Tuesday

टाटा पावर (TATA Power)

कंपनी को अपने सेल्फ-रीजेनरेटिंग ट्रांसफॉर्मर ब्रीदर के लिए 20 साल का पेटेंट मिला है, जिसे ट्रांसफॉर्मर को नमी से बचाने और रखरखाव की जरूरतों को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे इसकी उम्र बढ़ जाती है।

हिंदुस्तान जिंक, वेदांता (Hindustan Zinc, Vedanta)

सरकार हिंदुस्तान जिंक में अपनी 29.5 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश पर चर्चा करने के लिए प्रमुख वित्तीय राजधानियों में रोड शो आयोजित कर रही है। हिस्सेदारी बिक्री पर निर्णय इन निवेशक जुड़ावों के बाद होगा।

End Of Feed