Stocks To Watch Today: HCL Tech, RIL, BHEL सहित इन शेयरों पर दिखेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 27 August: आज (मंगलवार को) कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड, बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट को लेकर एक्स-डेट/रिकॉर्ड-डेट के रूप में ट्रेड करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है। GIFT निफ्टी ने बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 के मंगलवार को कमजोर शुरुआत के संकेत दिए हैं।

Stocks to Watch Today 27 August

Important Stocks Today, Stocks To Watch 27 August: पिछले कारोबारी दिन सोमवार (26 अगस्त) को एनएसई निफ्टी 50 करीब 187 अंक या 0.76% बढ़कर 25,010.60 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 612 अंक या 0.75% बढ़कर 81,698 पर बंद हुआ। आज (मंगलवार को) कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड, बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट को लेकर एक्स-डेट/रिकॉर्ड-डेट के रूप में ट्रेड करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी चलिए जानते हैं...

Stocks In Focus Today

एचसीएलटेक (HCL Tech)

एचसीएलटेक ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने ज़ेरॉक्स के साथ अपनी एआई-पर चलने वाली इंजीनियरिंग सेवाओं और डिजिटल प्रक्रिया संचालन (डीपीओ) पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया है। कंपनी ज़ेरॉक्स को इसके मूलभूत और संरचनात्मक पुनर्रचना में सहायता करेगी ताकि कंपनी को लंबे समय में प्रॉफिट और लगातार विकास के लिए तैयार किया जा सके।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

जेफरी के अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में रिलायंस जियो ने अपने डीलर्स को दिया गया कमीशन, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के किए गए खर्च की तुलना में सबसे कम था। दूरसंचार ऑपरेटर के डीलर कमीशन बिक्री के 3% पर थे, जबकि भारती एयरटेल के 4% और वोडाफोन आइडिया के 8.4% थे।
End Of Feed