Stocks To Watch 27 September: SpiceJet, NTPC और Reliance Power सहित आज इन शेयरों पर रहेगी नजर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Stocks To Watch 27 September: GIFT निफ्टी ने भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NIFTY50 के हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 6:53 बजे हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए 13.50 अंक या 0.05% बढ़कर 26,363.50 पर था।

आज किन शेयर पर रहेगी नजर।

Stocks To Watch 27 September: बीते कारोबारी दिन गुरुवार (26 सितंबर) को NSE निफ्टी 50 212 अंक या 0.81% बढ़कर 26,216 पर जबकि BSE सेंसेक्स 666 अंक या 0.78% बढ़कर 85,836.12 पर बंद हुआ था। आज (शुक्रवार, 27 सितंबर को) कई कंपनियों के स्टॉक्स अलग-अलग खबरों को लेकर फोकस में रहेंगी। ऐसे में आज किन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है चलिए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 27 September, 2024 Friday

स्पाइसजेट(SpiceJet)

एयरलाइन ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद जून से अगस्त तक अपने कर्मचारियों की सैलरी का का पेमेंट कर दिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एयरलाइन वित्तीय बाधाओं और रखरखाव के मुद्दों के कारण विमानों के खड़े होने सहित मौजूदा चुनौतियों के बीच अपनी वित्तीय स्थिरता में सुधार करने के लिए काम कर रही है।

एनटीपीसी (NTPC)

एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने देश में रिन्युएबल एनर्जी पार्कों के विकास के लिए महाराष्ट्र की सरकारी महात्मा फुले रिन्युएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ मिलकर एक समझौता (जेवीए) किया है।

End Of Feed