Stocks To Watch Today: NTPC,Vi, Zomato, Ola Electric सहित इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट FULL LIST

Stocks To Watch 27 November: GIFT Nifty ने भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 के बुधवार को पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 7:04 बजे बढ़त के साथ 26.50 अंक या 0.11% चढ़कर 24,245.50 पर कारोबार कर रहा था

Stocks To Watch Today

यहां चेक करें पूरी लिस्ट।

Important Stocks Today: बीते कारोबारी दिन मंगलवार (26 नवंबर) को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई का सेंसेक्स 105.39 अंक या 0.13 फीसदी की कमज़ोरी के साथ 80,004.06 के स्तर पर जबकि निफ्टी 50 27.40 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 24,194.50 पर बंद हुआ था।

आज (बुधवार, 27 नवंबर को) इंगरसोल-रैंड, खजांची ज्वैलर्स, मल्टीबेस इंडिया, इप्का लैबोरेटरीज, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल, नैटको फार्मा, पदम कॉटन यार्न्स, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर डिविडेंड को लेकर और अन्य कई स्टॉक्स अलग-अलग खबरों और कॉर्पोरेट एक्शन को लेकर निवेशकों के रडार पर रहेंगे। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

यह भी पढ़ें :-सोना-चांदी में हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Stocks In Focus Today 27 November, 2024 Wednesday

इंफोसिस (Infosys)

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म इन्फोसिस ने सितंबर तिमाही के लिए पात्र कर्मचारियों के लिए 85-90% औसत परफॉर्मेंस बोनस की घोषणा की है। बोनस बैंड 6 और उससे नीचे के कर्मचारियों को वितरित किया जाएगा, जिसमें डिलीवरी और बिक्री इकाइयों में जूनियर से लेकर मिड-लेवल के कर्मचारी शामिल हैं, जो सामूहिक रूप से इन्फोसिस के कार्यबल का बहुमत बनाते हैं।

विप्रो (Wipro)

कंपनी ने ऑटोमोटिव सॉल्यूशन कंपनी मारेली के साथ अपनी साझेदारी को चार साल के लिए और आगे बढ़ाया और मारेली से 100 मिलियन डॉलर का सौदा हासिल किया।

रिलायंस पावर (Reliance Power)

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर को तीन साल के लिए नीलामी में भाग लेने से रोकने के सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech)

कंपनी ने प्रमोटर की शाखा को 2,500 करोड़ रुपये के ऋण के लिए आरईसी गारंटी दी।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)

कंपनी ने प्रेरणा अस्पताल (एस्टर आधार) के प्रमुख प्रमोटरों और अल्पसंख्यक शेयरधारकों के साथ प्रेरणा अस्पताल की 13% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करने वाले अतिरिक्त इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

ज़ोमैटो (Zomato)

फूड डिलिवरी कंपनी ज़ोमैटो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने कंपनी के योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) दस्तावेजों के अनुसार, 2025-26 (वित्त वर्ष 26) के अंत तक अपने वार्षिक पारिश्रमिक 3.5 करोड़ रुपये की छूट को स्वेच्छा से दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services, TCS)

टीसीएस वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं का प्रबंधन करते हुए उच्च वृद्धि वाले बाजारों का लाभ उठाने के लिए अपनी रणनीति को फिर से तैयार कर रही है। भारत और अन्य उभरते भौगोलिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके, कंपनी का लक्ष्य महत्वपूर्ण आईटी विस्तार के लिए उपयुक्त क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है।

एनटीपीसी (NTPC)

एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (महाजेनको) के साथ 50:50 संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। नई संयुक्त उद्यम महाजेनको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (एमएनजीईपीएल) अल्ट्रा-मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (यूएमआरईपीपी) योजना के तहत महाराष्ट्र में अक्षय ऊर्जा पार्कों का विकास, संचालन और रखरखाव करेगी।

सर्वेश्वर फूड्स (Sarveshwar Foods)

कंपनी की सिंगापुर इकाई को मोनार्डा कमोडिटीज से भारतीय लंबे दाने वाले उबले चावल के लिए 12,000 मीट्रिक टन का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर का कुल मूल्य 44.5 करोड़ रुपये है। कंपनी की नजर 200 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व पर है।

वेदांता (Vedanta)

भारत की वेदांता की मूल कंपनी, ब्रिटेन स्थित वेदांता रिसोर्सेज ने नए बॉन्ड जारी करके वैश्विक निवेशकों से 800 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राशि का उपयोग कंपनी के 2028 में बकाया ऋण का पूर्व भुगतान करने के लिए किया जाएगा। वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II पीएलसी (वीआरएफ) ने सिंगापुर एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने नए बॉन्ड जारी करके 800 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को चेंगलपट्टू में महिंद्रा रिसर्च वैली में अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक्सयूवी 9ई और बीई 6ई लॉन्च की। ये वाहन कंपनी के अनूठे INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं, जो इसे “बॉर्न-इलेक्ट्रिक” आर्किटेक्चर में प्रवेश का प्रतीक बनाता है।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services)

कंपनी की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी ने बीजिंग बियाओशी एंटरप्राइज कंसल्टिंग का अधिग्रहण किया। कंपनी की सहायक कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल एफजेडई ने इसकी यूके शाखा में 51% हिस्सेदारी हासिल की।

ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment)

ज़ी एंटरटेनमेंट और इसकी सहायक कंपनी मार्गो नेटवर्क्स ने नवरत्न पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ मध्यस्थता में अपने दावे खो दिए हैं। पीएसयू द्वारा कंटेंट-ऑन-डिमांड (सीओडी) के लिए अनुबंध की समाप्ति पर विवाद पर गठित एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने मार्गो नेटवर्क्स के दावे को खारिज कर दिया।

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)

कंपनी की शाखा अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग के संयुक्त उद्यम ने कोकोकार्ट वेंचर्स की 74% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)

कंपनी की शाखा अडानी सौर ऊर्जा ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी हाइड्रो एनर्जी फाइव का गठन किया है।

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प (Life Insurance Corp.)

कंपनी ने पतंजलि फूड्स में अपनी हिस्सेदारी 4.986% से बढ़ाकर 5.020% कर ली है।

इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols)

कंपनी ने IGL स्पिरिट्स को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cements)

एनसीएलटी ने केसोराम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ-साथ उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की समग्र योजना को मंजूरी दे दी है। इसने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये तक के एनसीडी के आवंटन को भी अधिकृत किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited