Stocks To Watch, Hot Stocks Today: जियो फाइनेंशियल, टाटा टेक्नोलॉजीज, विप्रो और गोदरेज एग्रोवेट समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में, देखें लिस्ट
Stocks To Watch Today 28 August 2024: गोदरेज एग्रोवेट ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी गोदरेज टायसन फूड्स में टायसन इंडिया होल्डिंग्स (मौजूदा इक्विटी शेयरधारक) से अतिरिक्त 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस अधिग्रहण के साथ, कंपनी ने GTFL में अपनी कुल हिस्सेदारी 51% से बढ़ाकर 100% कर ली है।
विप्रो और गोदरेज एग्रोवेट समेत कई शेयर रहेंगे फोकस में
- कई शेयर रहेंगे फोकस में
- विप्रो और जियो फाइनेंशियल लिस्ट में शामिल
- आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सब्सिडियरी में किया निवेश
Stocks To Watch Today 28 August 2024: मंगलवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिर में बीएसई सेंसेक्स मामूली 14 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑल टाइम हाई 25,017 अंक तक पहुंचा। बता दें कि लगभग हर कारोबारी सत्र में कुछ शेयर विभिन्न खबरों और घोषणाओं के कारण फोकस में रहते हैं। आज भी कई शेयरों पर नजर रहेगी। आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में।
ये भी पढ़ें -
Gala Precision IPO: 2 सितंबर को खुलेगा गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का IPO, प्राइस बैंड है 503-529 रु
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
प्रॉक्टर एंड गैम्बल, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज, एलिया कमोडिटीज और टोयम स्पोर्ट्स
इन शेयरों की है एक्स-डिविडेंड डेट
असाही इंडिया ग्लास, अक्षिता कॉटन, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, डीएमसीसी स्पेशियलिटी केमिकल्स, फोर्स मोटर्स, जीई टीएंडडी इंडिया, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स, हिंदुस्तान जिंक, इंटरनेशनल कम्बशन, सिगाची इंडस्ट्रीज, युकेन इंडिया
टाटा टेक्नोलॉजीज
घिसालो मास्टर फंड एलपी और कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने टाटा टेक्नोलॉजीज में 1.76% हिस्सेदारी 1,013 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी। हालांकि, टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ पीटीई ने कंपनी में 2.99% हिस्सेदारी 1,014.16 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची।
गोदरेज एग्रोवेट
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी गोदरेज टायसन फूड्स में टायसन इंडिया होल्डिंग्स (मौजूदा इक्विटी शेयरधारक) से अतिरिक्त 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस अधिग्रहण के साथ, कंपनी ने GTFL में अपनी कुल हिस्सेदारी 51% से बढ़ाकर 100% कर ली है।
आदित्य बिड़ला कैपिटल
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में राइट्स बेसिस पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
विप्रो
कंपनी ने डेल टेक्नोलॉजीज के साथ अपने सहयोग का विस्तार किया है ताकि डेल एआई फैक्ट्री को विप्रो के एंटरप्राइज एआई-रेडी प्लेटफॉर्म पर लाया जा सके।
एनबीसीसी इंडिया
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 31 अगस्त को होगी जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज़
चेयरमैन और नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर दिनेश खारा ने 27 अगस्त से कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
यूपीएल
इसकी सब्सिडियरी यूपीएल कॉर्पोरेशन ने अपनी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी यूपीएल ग्लोबल के जरिए पीटी एक्सेल मेग इंडो, इंडोनेशिया में 20% हिस्सेदारी $6.85 मिलियन में हासिल की।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
सब्सिडियरी जियो लीजिंग सर्विसेज ने रिलायंस इंटरनेशनल लीजिंग IFSC (RILIL) में 67.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। RILIL, जियो लीजिंग सर्विसेज और रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी) के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गई है, जो आज चर्चा में रह सकते हैं। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited