Stocks To Watch 5 August: Titan, SBI, Infosys समेत इन शेयरों दिखेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: बीते कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 अगस्त को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिला था। इस दौरान कई स्टॉक्स में भारी उछाल तो कई में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। आज (सोमवार को) कई कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 के जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी, साथ में कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड को लेकर एक्स-डेट के रूप में ट्रेड करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी चलिए जानते हैं...

Photo : Times Now Digital

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Stocks To Watch 5 August: GIFT निफ्टी भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 के सोमवार को गिरावट के साथ खुलने का संकत दे रहा हैं। GIFT निफ्टी 87 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 24,628 पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले, शुक्रवार को एनएसई निफ्टी 50 293.20 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,717.70 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 885.59 अंक या 1.08% गिरकर 80,981.96 पर बंद हुआ।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए 17,035.16 करोड़ रुपये कानेट प्रॉफिट घोषित किया है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में दर्ज 16,884.29 करोड़ रुपये से 0.89% की बढ़ोतरी दिखाता है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ने जून तिमाही के लिए कुल जमा में 8.18% की बढ़ोतरी दर्ज की। इस अवधि के दौरान बैंक की घरेलू जमा में 8.08% की बढ़ोतरी हुई। इसके अतिरिक्त, पहली तिमाही के लिए पूरे बैंक के लिए एसबीआई का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) 3.22% रहा, जबकि घरेलू एनआईएम 3.35% रहा।
End Of Feed
अगली खबर